शिमला:हिमाचल प्रदेश में डीजल महंगा हो गया है. सुक्खू सरकार ने नए मंत्री बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का झटका भी दिया. प्रदेश में डीजल पर VAT (Value Added Tax) को बढ़ाया गया. इससे प्रदेश में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए. नई अधिसूचना के अनुसार, अब डीजल 3.01 प्रति लीटर महंगा हो गया है. (diesel vat rate in himachal) (diesel rate in shimla) (diesel rate hike today himachal)
वैट अधिनियम 2005 के तहत दरों में संशोधन करते हुए राज्यपाल की ओर से नई अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना शनिवार देर रात को तुरंत प्रभाव से लागू हो गई. अब जारी डीजल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 83 रुपए के आसपास मिल रहा था, वह अब 86 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.
कर एवं आबकारी विभाग ने डीजल पर लगने वाले VAT को शनिवार रात से बढ़ा दिया है. डीजल पर प्रति लीटर 4.40 रुपए लगने वाले वैट को बढ़ाकर 7.40 रुपए कर दिया. शिमला में डीजल 83.16 रुपए प्रति लीटर से अब 86.17 रुपए प्रति लीटर हो गया. (diesel vat rate hike)