रामपुर: शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र के मध्यवर्ती क्षेत्र में सेब का सीजन जोरों पर चल रहा है, लेकिन पिछले दिनों आई आपदा और भारी बारिश से अभी भी कई सड़कें भूस्खलन के कारण बाधित हैं. ऐसे में बागवानों का सेब विभिन्न स्थानों पर सड़कें समय पर बहाल न होने से सड़ने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बागवान सेब को पानी में बहाते दिख रहे हैं. यह वायरल वीडियो बलासन गांव का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेता वीडियो के जरिए प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता चेतन सिंह बरागटा ने वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बागवानों ने अपने सेब एक नदी में बहा दिए हैं. यह बहुत पीड़ा की बात है. जिस क्षेत्र का यह वीडियो वायरल हो रहा है, वहां की सड़क अभी 20 दिन से खुल नहीं पाई है. जिसके कारण लोगों का सेब बाजार में बिकने के लिए नहीं जा पा रहा है.
उन्होंने कहा कि अभी तक सेब मंडियों में पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे भी बड़ी बात यह है कि कल मुख्यमंत्री ने ऊपरी शिमला के दौरे पर आना था, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. इसलिए वह दौरा नहीं कर पाए. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि अगर हेलीकॉप्टर उड़ेगा नहीं तो आप अपने दौरे नहीं कर पाएंगे, आप सड़क मार्ग से आते तो अपर शिमला के बागवानों का हौंसला बढ़ता. जिस प्रकार से हिमाचल सरकार कार्य कर रही है, उसे साफ प्रतीत होता है कि हिमाचल सरकार जनता को राहत पहुंचाने में असफल है. हम मांग करते हैं कि शिमला जिला के ऊपरी इलाकों की सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए और जनता को राहत पहुंचाई जाए.
वहीं, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस वायरल वीडियो के साथ एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा शिमला में सेब उत्पादकों को अपनी उपज नाले में बहाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस सरकार किसानों को समय पर फल बाजार तक पहुंचाने में मदद करने में विफल रही है. एक तरफ राहुल गांधी किसानों के लिए आंसू बहाते हैं, दूसरी तरफ, जब किसानों की सहायता की बात आती है तो. कांग्रेस की राज्य सरकारें विनाशकारी साबित होती हैं. यही कारण है कि बाजार में फल और सब्जियां महंगी हैं.
बता दें कि बीते दिनों लगातार क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण कई सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हैं. जिसके बाद सड़कों को बहाल करना काफी मुश्किल हो गया है. वहीं, दूसरी ओर बागवानों का सेब भी बगीचों में तैयार हो चुका है, जिसे सड़क बाधित होने की वजह से मंडियों में पहुंचाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर सेब को पानी में बहाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो रोहडू उपमंडल के बलासन बराल का बताया जा रहा है.