सोलन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (modi himachal rally) के पहुंचते ही सोलन में लोगों ने तालियों से स्वागत किया. वैसे तो शनिवार को कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में खूब वादे किए हैं जिनमें महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए, ओल्ड पेंशन योजना लागू करने, 5 लाख लोगों को नौकरियां देने जैसे लोकलुभावन वादे शामिल हैं. पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाने को लेकर इसबार विपक्षी पार्टियां काफी प्रचार प्रसार भी कर रहीं हैं, लेकिन बीजेपी के कैडर वोट को वो इसपर भी भुना नही पा रही हैं. इन वोटरों के भी अपने ही जवाब हैं.
हालांकि हिमाचल में ये रिवाज रहा है कि हर पांच साल बाद दूसरी पार्टी की सरकार आती रही है, लेकिन यही रिवाज उत्तराखंड में भी बीजेपी ने तोड़ा है और अब हिमाचल में भी तोड़ने का दावा कर रही है. और यही दावा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां से संदेश दिया कि 'सोलन ने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार. हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार.'
पीएम ने कहा-हिमाचल में फिर डबल इंजन सरकार : हिमाचल में बोलते हुए पीएम ने कहा कि 'सोलन ने मुझे खूब खिलाया भी है और बहुत कुछ सिखाया भी है, इसलिए मैं सोलन का डबल कर्जदार हूं. इसलिए हिमाचल में डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से बनेगी, ये मुझे पूरा विश्वास है.' उन्होंने कहा कि 'दो-तीन सप्ताह पहले जब मैं केदारनाथ जी में था, तो जो चोला-डोरा मैंने पहना था, वो मुझे हिमाचल की एक बहन ने ही भेंट किया था. और तब मैंने उस बहन से कहा भी था कि किसी ठंडी वाली जगह पर जाऊंगा तो वो पोशाक पहन कर जाऊंगा.' उन्होंने कहा कि हिमाचल को आज जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, वो है राज्य को स्थायित्व देने वाली भाजपा सरकार और स्थिर सरकार में विकास भी तेज होता है और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही के प्रति भी सरकार गंभीर रहती है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के बरसों के शासन में हमारे यहां ऐसे अनेक स्वार्थी तत्त्व और समूह पैदा हो गए हैं, जो भारत को स्थिर नहीं देखना चाहते, भारत में स्थिर सरकार नहीं देखना चाहते.