हमीरपुर: हिट एंड रन केस कंझावाला इन दिनों देश भर में चर्चा में है. स्कूटी पर सवार एक लड़की की कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटने की दर्दनाक वारदात ने देश को झकझोर कर रख दिया है. दुपहिया वाहनों को अक्सर बड़ी गाड़ियों की टक्कर से खतरा बना रहता है. कई बार हादसा होने के बाद मदद या फिर परिजनों तक इसकी जानकारी बहुत देर से पहुंचती है.
लेकिन हिमाचल में चंबा जिले की दसवीं की छात्रा रिधिमा ठाकुर ने ऐसा स्मार्ट हेलमेट तैयार किया है, जो आपका सुरक्षा कवच साबित हो सकता है. बता दें कि इंस्पायर मानक अवॉर्ड की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इस मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जो हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के करियर प्वाइंट में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से चयनित 63 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. (Himachal girl made smart helmet) (Ridhima Thakur made smart helmet)
हेलमेट सही नहीं पहना तो बजेगी बीप- इस स्मार्ट हेलमेट में कैमरा लोकेशन ट्रैकर के साथ ही सेंसर लगे हैं. यह हेलमेट एक स्मार्ट फोन से कम नहीं है, जो दो पहिया वाहन चलाने वालों के लिए बड़ा मददगार साबित हो सकता है. इस स्मार्ट हेलमेट में एक नहीं ,बल्कि कई तरह के फीचर हैं. इस हेलमेट का सबसे बेसिक फीचर यह है कि बाइक सवार अगर हेलमेट पहनना भूल जाता है या हेलमेट ठीक ढंग से नहीं पहनता तो एक बीप लगातार तब तक बजती रहेगी जब तक कि हेलमेट ठीक ढंग से नहीं पहना जाता.
हेलमेट के टकराने से परिजनों को मिलेगा मैसेज- रिधिमा ने इस हेलमेट मेंप्रेशर प्लेट टेक्निक का इस्तेमाल किया है और साथ में एक सिम भी लगाया है. दुर्घटना होने पर जैसे ही हेलमेट सड़क या अन्य चीज से टकराएगा तो हेलमेट में इंस्टॉल सिम कार्ड के जरिए यह सूचना दोस्त या परिजनों के पास कॉल या मैसेज के जरिए पहुंच जाएगी. ट्रांसमीटर मॉड्यूल में लगे प्रेशर प्लेट पर टक्कर लगने पर ऑटोमेटिक तरीके से रिसीवर मॉड्यूल को संकेत मिलेगा और इस स्मार्ट हेलमेट में पहले लगे आरडीनो (Arduino) में सेव किए गए नंबर पर GSM के जरिए कॉल या मैसेज लोकेशन के साथ परिजनों तक पहुंच जाएगा.
एक बटन दबाकर परिजनों को अलर्ट-बाइक सवार किसी खतरे या हादसे का शिकार होने पर स्मार्ट हेलमेट के ट्रांसमीटर मॉड्यूल में लगे बटन को दबाकर भी अपने परिजनों को कॉल या मैसेज कर सकता है. टेक्स्ट मैसेज के जरिए GSM के साथ लगे जीपीआरएस से लाइव लोकेशन भी आरडीनो में पहले से सेव किए गए नंबर पर पहुंच जाएगी. यहां तमाम एक्शन 1 से 2 सेकंड के भीतर पूरा हो जाएगा. अगर कोई आपका पीछा कर रहा है या किसी से उसे कोई खतरा है तो इस फीचर का इस्तेमाल कर वह खुद को सुरक्षित कर सकता है.
इस स्मार्ट हेलमेट में आरडीनो पूरे सिस्टम के ब्रेन के रूप में काम करेगा, जिसमें इमरजेंसी नंबर सेव रहेंगे. हेलमेट के दाएं तरफ लगे ट्रांसमीटर मॉड्यूल में कॉलिंग या मैसेज करने के लिए बटन लगे हैं. यहां पर प्रेशर प्लेट का इस्तेमाल किया गया है. यदि अचानक एक्सीडेंट होता है तो प्रेशर प्लेट पर जरा सा टक्कर लगने पर भी ऑटोमेटिक तरीके से रिसीवर मॉड्यूल को संकेत मिलेगा और इमरजेंसी नंबर पर लाइव लोकेशन के साथ मैसेज चला जाएगा.