शिमला:शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी (Himachal Congress manifesto) कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि पहली कैबिनेट में सरकार एक लाख नौकरियों को पर मुहर लगाएगी. इसके अलावा कांग्रेस ने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में बढ़ोतरी, आउटसोर्स कर्मचारी के लिए नई नीति, पुलिस कॉन्ट्रैक्ट को 8 वर्ष की जगह 2 वर्ष में करने, कर्मचारियों के वेतन और भत्तों मे बढ़ोतरी, प्रदेश में पांच लाख यवाओं को रोजगार देने जैसे वादे भी जनता से किए है.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए ये वादे
- मनरेगा के तहत कार्य दिवस बढ़ाकर 150 दिन किए जाएंगे.
- वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में बढ़ोत्तरी की जाएगी.
- 75 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को विशेष सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी.
- सरकार के गठन के तुरंत बाद मंत्रिमंडल की पहली बठकै में OPS बहाल की जाएगी.
- कर्मचारियों को डीए-एरियर्स का निश्चित समय अवधि में भुगतान किया जाएगा.
- आउटसोर्स कर्मचारी के लिए एक नई पारदर्शी नीति बनाई जाएगी.
कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र. - कर्मचारियों के वेतन, भत्तों की बढ़ोतरी व पदोन्नति को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.
- पुलिस की समस्त कॉन्ट्रैक्ट नियुक्तियां 8 वर्ष की जगह 2 वर्ष में नियमित की जाएंगीं.
- पंजाब पैटर्न पर पेंशन व सुविधाएं दी जाएंगी.
- पेंशन में 5, 10 और 15% के भत्ते को शामिल करने की मांग को पूरा किया जाएगा.
- हिमाचल प्रदेश के पेंशन भोगियों की मांगों के लिए बनेगी कमेटी.
- कृषि और बागवानी आयोग का होगा गठन.
- कोल्ड स्टोरेज और यूनिवर्सल पैकेजिंग पर बनेगी नीति.
- हर दिन खरीदा जाएगा 10 किलो दूध.
- गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'Smart Village' परियोजना.
हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से ये घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां भी दी थी. जिन्हें सरकार बनते ही पूरी किया जाएगा. वहीं, घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी कांग्रस सत्ता में आते ही पूरा करेगी.
10 गारंटियां भी दे चुकी है कांग्रेस. 10 गारंटियां भी दे चुकी है कांग्रेस: बता दें कि घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां भी दे चुकी है. जिसके तहत पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, महिलाओं को हर माह 1500 रुपए, हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री, युवाओं को 5 लाख रोजगार, बागवान तय करेंगे फलों की कीमत, युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्ट अप फंड, मोबाइल क्लिनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज, हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, 2 रुपए किलो में गोबर खरीद के साथ ही गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने जैसी गारंटियां शामिल हैं. वहीं, घोषणा पत्र के जरिए अब कांग्रेस अन्य वर्गों को रिझाने का प्रयास कर रही है.
2017 में कांग्रेस ने किए थे वे वादे
-50 हजार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप.
– महिलाओं के लिए हर शहर में हॉस्टल.
– अनुसूचित जाति के छात्रों को उच्च शिक्षावृत्ति.
– बुजुर्गों को पेंशन 1300-1500 रुपए.
– किसानों को एक लाख रुपए तक ब्याज मुक्त लोन.
– सत्ता में आने पर डेढ़ लाख नौकरियों का सृजन करना.
– नए स्कूल-कॉलेजों में प्रशासनिक व गैर-प्रशासनिक नियुक्तियां.
– हर गांव से सड़क जोड़ने का वादा.
– 2 साल में अनुबंधकर्मियों को पक्का किया जाएगा.
– राज्य में मजदूरों की न्यूनतम दिहाड़ी 350 रुपए होगी.
– सारे वादे पांच साल के भीतर पूरे होंगे.
ये भी पढे़ं:हिमाचल में बीजेपी का महासंपर्क अभियान, 6 नवंबर को 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार