शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही कांग्रेस ने 63 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए (Himachal congress candidate list) हैं. हालांकि अभी भी 5 सीटों पर उम्मीदवारों को घोषणा नहीं की गई है. पार्टी जल्द ही इनके नामों का भी ऐलान कर सकती है. वीरवार देर रात कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है. (Himachal congress second list).
बता दें कि दिल्ली में चार दिन मंथन करने के बाद वीरवार देर रात कांग्रेस ने 17 सीटों पर टिकटों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर कांग्रेस अभी भी फैसला नहीं कर पाई है. 16 अक्टूबर को दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (सीईसी) में टिकटों को लेकर उपजे विवाद के चलते पार्टी पहली सूची में केवल 46 टिकटें ही जारी कर पाई थी. शेष 22 सीटों पर काफी विरोध था. विवादित सीटों पर सहमति न बनने के चलते पार्टी ने तीन सदसीय कमेटी गठित की थी.
कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची. इस कमेटी में मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और दीपादास मुंशी को शामिल किया गया. कमेटी की चार दिन तक लगातार बैठकें हुई. सबसे ज्यादा विवाद मौजूदा व पूर्व विधायकों की टिकटों को बदलकर युवाओं को टिकट देने का था. इस बैठक में सहमति बनाने के बाद 17 टिकटों का ऐलान किया गया. जबकि जयसिंहपुर, मनाली, हमीरपुर, पांवटा साहिब और किन्नौर विधानसभा सीट को होल्ड पर रखा है. इन सीटों पर बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई है. (Himachal Congress candidates second list )
कहां से किसको मिली टिकट:विधानसभा चुनाव के लिए भरमौर विधानसभा क्षेत्र से ठाकुर सिंह भरमौरी, इंदौरा से मलेंद्र राजन, देहरा से डॉ. राजेश शर्मा, सुलह से जगदीश सिपहिया, कांगड़ा से सुरेंद्र सिंह काकू, आनी से बंसीलाल कौशल, करसोग से महेश राज, नाचन से नरेश कुमार, जोगिंद्रनगर से सुंदर पाल ठाकुर, धर्मपुर से चंद्रशेखर, सरकाघाट से पवन कुमार, चिंतपूर्णी से सुदर्शन सिंह बबलू, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो, बिलासपुर से बंबर ठाकुर, नालागढ़ से हरदीप बावा और शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से हरीश जनारथा को पार्टी ने टिकट दिया है.
हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान: 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा (Himachal Assembly Election) के चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट पर एक ही फेज में मतदान होंगे. ऐसे में चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी हैं. वहीं, 17 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं और 25 अक्टूबर तक तमाम पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची