दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G20 डिनर में शामिल होने वाले इकलौते कांग्रेसी सीएम को मिलेगा पीएम मोदी का साथ ? न्योते पर गहलोत, बघेल, सिद्धारमैया की NO, तो सुक्खू ने क्यों किया था YES ?

बीते दिनों दिल्ली में हुए G20 डिनर में देश विदेश के कई मेहमान शामिल हुए. जिसके लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया था लेकिन डिनर में केवल एक ही कांग्रेसी मुख्यमंत्री पहुंचा. जिसके बाद सवाल उठना लाजमी है कि जब कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों ने डिनर का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया तो फिर इकलौते हिमाचल के मुख्यमंत्री डिनर में क्यों पहुंचे ? आखिर क्या थी उनकी मजबूरी ? जानने के लिए पढ़ें (Himachal CM Sukhvinder singh sukhu) (Himachal CM in G20 Dinner)

Sukhvinder sukhu in G20 Dinner
Sukhvinder sukhu in G20 Dinner

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 8:00 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 8:12 PM IST

जी20 डिनर पर सीएम सुखविंदर सिंह की प्रतिक्रिया

शिमला: "मैं देश के प्रधानमंत्री से मिला, मैं वहां खाना खाने थोड़ी गया था, वहां मैं आपके लिए गया था". मंगलवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ये बात आपदा प्रभावितों से मंडी में कही जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आपदा प्रभावित इलाकों का दौरान करने पहुंची थी. दरअसल मुख्यमंत्री ने इस दौरान जी20 डिनर का जिक्र किया था. दरअसल बीते कुछ दिनों से हिमाचल सरकार की सिर्फ एक ही मांग है.

'हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें'- इस साल हिमाचल में हुई बरसात ने पिछले 5 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों के आशियाने तबाह हो गए. कई सड़कें टूट गई, बिजली-पानी और फोन-इंटरनेट की सुविधा भी ठप हो गई थी. सीएम सुक्खू के मुताबिक हिमाचल को करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है और प्रदेश को फिर से पटरी पर लौटने में कम से कम एक साल का वक्त लग सकता है. ऐसे में वो केंद्र से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं.

बुधवार को प्रियंका गांधी ने भी कहा कि हिमाचल सरकार आपदा के इस दौर में लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी है लेकिन इस वक्त में केंद्र सरकार को राजनीति ना करके हिमाचल की मदद करनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कुल्लू-मनाली से लेकर मंडी तक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित लोगों से मुलाकात भी की. बुधवार को प्रियंका गांधी ने शिमला का दौरा किया. दोनों दिन प्रियंका राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग मोदी सरकार के सामने उठाती रहीं. मंगलवार को मंडी जिले के दौरे के दौरान सुक्खू ने पीएम मोदी से दिल्ली में हुई एक मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि "मैं वहां खाना खाने थोड़ी गया था'...

G20 में शामिल होने वाले इकलौते कांग्रेसी सीएम थे सुक्खू- दरअसल 9 सितंबर को दिल्ली में हुए G20 समित में आए सभी विदेशी मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से डिनर आयोजित किया गया था. इस डिनर के लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर का न्योता ना मिलने के कारण कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने इस डिनर से किनारा कर लिया था. लेकिन फिर भी पार्टी में इकलौते कांग्रेसी मुख्यमंत्री के रूप में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू नजर आए थे. इस डिनर के बाद सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर की थी. कांग्रेस के अन्य मुख्यमंत्रियों में से डिनर में ना राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पहुंचे, ना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और ना ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया.

फिर क्यों गए सुखविंदर सिंह सुक्खू- G20 डिनर में जब कोई कांग्रेसी शामिल नहीं हुआ तो सुक्खू क्यों हुए ? इस पर सियासी गलियारों में चर्चा होना लाजमी है. लेकिन 9 सितंबर को डिनर के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. एक्स (ट्विटर) पर तस्वीर शेयर करते हुए सुखविंदर सुक्खू ने लिखा कि "जी20 शिखर सम्मेलन के डिनर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई और बातचीत के दौरान हिमाचल में मूसलाधार बारिश के गंभीर परिणामों के बारे में बताया. मैंने एक विशेष आपदा राहत पैकेज का अनुरोध किया है और हालात को देखते हुए इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर जोर दिया."

ये ट्वीट और मंडी में दिया गया सीएम सुक्खू का बयान बताता है कि उन्होंने पार्टी नेताओं से इतर डिनर पार्टी में जाना इसलिये मुनासिब समझा क्योंकि यहां मामला राजनीति या उनकी पार्टी का नहीं बल्कि उनके राज्य का था जो इस समय आपदा की मार झेल रहा है. हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब है और केंद्र सरकार की मदद की जरूरत है और इसीलिये सुखविंदर सुक्खू ने जी20 के डिनर का न्योता स्वीकार किया.

क्या पीएम मोदी बढ़ाएंगे मदद का हाथ ? - इन सबके बीच अब यही सवाल अहम है, जब एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने पार्टी या पार्टी नेताओं की चिंता किए बगैर G20 डिनर में शामिल हुए तो क्या पीएम मोदी मदद का हाथ बढ़ाएंगे ? क्या हिमाचल के लिए स्पेशल पैकेज या राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर विचार करेंगे ? वैसे सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा के दौर में पहले भी पीएम मोदी से मिल चुके हैं और मदद की मांग कर चुके हैं. अब देखना होगा कि क्या हिमाचल को दूसरा घर कहने वाले पीएम मोदी आपदा के दौर में कोई राहत का ऐलान करेंगे ?

वरिष्ठ पत्रकार धनंजय शर्मा के मुताबिक इतने बड़े इंटरनेशनल इवेंट में मुख्यमंत्री का देश के प्रधानमंत्री से अपने राज्य की आपदा पर बात करना बड़ी बात है. ये भी संभव है कि सीएम सुक्खू पीएम मोदी को एक बार फिर से अपनी डिमांड और आपदा प्रभावित प्रदेश के बारे में रिमांइड करवाने गए हों. धनंजय शर्मा कहते हैं कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू G20 डिनर में आमंत्रित थे. वे दिल्ली गए और डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी से उनकी संक्षिप्त बातचीत हुई. सीएम सुक्खू के बयान दर्शाते हैं कि उन्होंने पीएम से आपदा में हुए नुकसान की बात की और विशेष पैकेज की मांग भी उठायी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में जब पीएम देश विदेश के ढेर सारे मेहमानों से घिरे हैं तो जाहिर है एक छोटे राज्य के मुखिया के साथ लंबी चर्चा सम्भव नहीं है. ऐसे में लगता नहीं कि हिमाचल में मानसून से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाएगा. वहीं, आपदा राहत को लेकर केंद्र सरकार का सभी राज्यों के लिए एक सेट फार्मूला होता है. केंद्र सरकार राज्य की रिपोर्ट के साथ केंद्रीय टीम की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही राहत राशि जारी करेगी. हालांकि प्रियंका वाड्रा सहित हिमाचल कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक सुर में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की वकालत की है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ये संकेत न्यूनतम हैं कि केंद्र राष्ट्रीय आपदा घोषित करेगी. ये सही है की पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं लेकिन न तो हिमाचल भाजपा के नेता केंद्र पर दवाब डाल रहे हैं और न ही केंद्र से खास पैकेज के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:G20 Summit 2023: हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम सुक्खू से इस खास अंदाज में मिले PM मोदी, फोटो हुई वायरल

ये भी पढ़ें:बागवानों को आपदा के समय राहत देने की जरूरत, मगर मोदी सरकार अमेरिकी सेब पर कर रही आयात शुल्क कम: प्रियंका गांधी

Last Updated : Sep 13, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details