शिमला: "मैं देश के प्रधानमंत्री से मिला, मैं वहां खाना खाने थोड़ी गया था, वहां मैं आपके लिए गया था". मंगलवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने ये बात आपदा प्रभावितों से मंडी में कही जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आपदा प्रभावित इलाकों का दौरान करने पहुंची थी. दरअसल मुख्यमंत्री ने इस दौरान जी20 डिनर का जिक्र किया था. दरअसल बीते कुछ दिनों से हिमाचल सरकार की सिर्फ एक ही मांग है.
'हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें'- इस साल हिमाचल में हुई बरसात ने पिछले 5 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई लोगों के आशियाने तबाह हो गए. कई सड़कें टूट गई, बिजली-पानी और फोन-इंटरनेट की सुविधा भी ठप हो गई थी. सीएम सुक्खू के मुताबिक हिमाचल को करीब 12 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है और प्रदेश को फिर से पटरी पर लौटने में कम से कम एक साल का वक्त लग सकता है. ऐसे में वो केंद्र से इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं.
बुधवार को प्रियंका गांधी ने भी कहा कि हिमाचल सरकार आपदा के इस दौर में लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी है लेकिन इस वक्त में केंद्र सरकार को राजनीति ना करके हिमाचल की मदद करनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कुल्लू-मनाली से लेकर मंडी तक के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ित लोगों से मुलाकात भी की. बुधवार को प्रियंका गांधी ने शिमला का दौरा किया. दोनों दिन प्रियंका राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग मोदी सरकार के सामने उठाती रहीं. मंगलवार को मंडी जिले के दौरे के दौरान सुक्खू ने पीएम मोदी से दिल्ली में हुई एक मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि "मैं वहां खाना खाने थोड़ी गया था'...
G20 में शामिल होने वाले इकलौते कांग्रेसी सीएम थे सुक्खू- दरअसल 9 सितंबर को दिल्ली में हुए G20 समित में आए सभी विदेशी मेहमानों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से डिनर आयोजित किया गया था. इस डिनर के लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को डिनर का न्योता ना मिलने के कारण कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने इस डिनर से किनारा कर लिया था. लेकिन फिर भी पार्टी में इकलौते कांग्रेसी मुख्यमंत्री के रूप में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू नजर आए थे. इस डिनर के बाद सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर की थी. कांग्रेस के अन्य मुख्यमंत्रियों में से डिनर में ना राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पहुंचे, ना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और ना ही कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया.
फिर क्यों गए सुखविंदर सिंह सुक्खू- G20 डिनर में जब कोई कांग्रेसी शामिल नहीं हुआ तो सुक्खू क्यों हुए ? इस पर सियासी गलियारों में चर्चा होना लाजमी है. लेकिन 9 सितंबर को डिनर के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. एक्स (ट्विटर) पर तस्वीर शेयर करते हुए सुखविंदर सुक्खू ने लिखा कि "जी20 शिखर सम्मेलन के डिनर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई और बातचीत के दौरान हिमाचल में मूसलाधार बारिश के गंभीर परिणामों के बारे में बताया. मैंने एक विशेष आपदा राहत पैकेज का अनुरोध किया है और हालात को देखते हुए इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने पर जोर दिया."