दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sukhwinder Sukhu reached Delhi AIIMS: पेट में दर्द की शिकायत के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली एम्स में एडमिट

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान. वह यहां पेट की शिकायत को लेकर सेकंड ओपिनियन लेने आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 3:08 PM IST

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पेट दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे. बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल में पेट दर्द की शिकायत हुई थी. वह सेकंड ओपिनियन के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे. यहां उन्हें गैस्ट्रो विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद गर्ग की देखरेख में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि उनको इससे पहले पेट में संक्रमण के चलते इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में भर्ती कराया गया था. जहां उनके अल्ट्रासाउंड सहित कई टेस्ट हुए थे. वहां उनकी निगरानी के लिए 6 डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी और उनकी तबीयत ठीक थी. लेकिन, डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स में उन्हें सेकंड ऑपिनियन लेने की सलाह दी थी.

दरअसल उनको बुधवार को अपने सरकारी आवास पर रात में पेट में तेज दर्द उठा था. यहां जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले भी उनकी तबियत खराब हुई थी. उस समय उन्होंने मोहाली के अस्पताल में अपना इलाज कराया था. हालांकि इसके बाद वे ठीक हो गए थे. इसके बाद हिमाचल में आई आपदा के दौरान उन्होंने कई जिलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा भी लिया था. फिलहाल यह साफ नहीं है कि डॉक्टर उन्हें फिलहाल भर्ती रखेंगे या डिस्चार्ज कर देंगे.

यह भी पढ़ें-Car Hits Delhi Police Constable: कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-MCD Meeting Postponed: दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार

Last Updated : Oct 27, 2023, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details