नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पेट दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) पहुंचे. बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल में पेट दर्द की शिकायत हुई थी. वह सेकंड ओपिनियन के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे. यहां उन्हें गैस्ट्रो विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद गर्ग की देखरेख में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि उनको इससे पहले पेट में संक्रमण के चलते इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में भर्ती कराया गया था. जहां उनके अल्ट्रासाउंड सहित कई टेस्ट हुए थे. वहां उनकी निगरानी के लिए 6 डॉक्टरों की टीम गठित की गई थी और उनकी तबीयत ठीक थी. लेकिन, डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स में उन्हें सेकंड ऑपिनियन लेने की सलाह दी थी.