शिमला: आखिरकार हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में कैबिनेट विस्तार का समय आ गया लगता है. मुख्यमंत्री ने आज यानी मंगलवार को दो कांग्रेस विधायकों को शिमला बुलाया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी और यादविंद्र सिंह गोमा को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 4:45 बजे राजभवन में होगा.
राजेश धर्माणी सीएम सुक्खू की गुड बुक में हैं और पुराने करीबी हैं. वे घुमारवीं से विधायक हैं. पूर्व में भी वे वीरभद्र सिंह सरकार में सीपीएस रह चुके हैं. उनके कैबिनेट में शामिल होने की कई बार चर्चा चली, लेकिन अब ये पक्का हो गया है कि राजेश धर्माणी सरकार का हिस्सा होंगे. मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले दूसरे विधायक यादविंद्र गोमा हैं. वे जयसिंहपुर विधानसभा से दूसरी बार चुनकर आए हैं. वे दलित वर्ग से आते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चाहते हैं कि इस वर्ग का भी उचित प्रतिनिधित्व कैबिनेट में होना चाहिए.