दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला : 15 नवंबर तक खुल जाएंगे सभी स्कूल, इन बच्चाें काे न भेजें अभिभावक - हिमाचल में किस क्लास के स्कूल खुले हैं

हिमाचल प्रदेश में तीसरी से सातवीं कक्षा तक स्कूल 10 नवंबर से खुलेंगे. वहीं, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 15 नवंबर से स्कूल खुलेंगे, जबकि आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.

हिमाचल
हिमाचल

By

Published : Nov 8, 2021, 3:58 PM IST

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए, जिसमें फैसला लिया गया कि प्रदेश में तीसरी से सातवीं कक्षा तक स्कूल 10 नवंबर से खुलेंगे. वहीं, पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए 15 नवंबर से स्कूल खुलेंगे.

आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं पूर्व की तरह जारी रहेंगी. वहीं दूसरी ओर सर्दी, खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों को स्कूलाें में नहीं भेजने की अपील की गई है, ताकि दूसरे बच्चाें में संक्रमण न फैले.

कैबिनेट की बैठक में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में हार के कारणों पर भी मंत्रणा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई. कैबिनेट मंत्रियों ने लंबित योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 10 से 15 दिसंबर तक धर्मशाला में होगा.

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की सोमवार सुबह साढ़े दस बजे से होने जा रही बैठक देरी से शुरू हुई. इसका कारण किसी भी विभाग से एजेंडा नहीं पहुंचना बताया जा रहा है.

बैठक 10:50 बजे शुरू हुई, जबकि मुख्‍यमंत्री सवा दस बजे ही सचिवालय पहुंच गए थे. सरकार को उपचुनाव में हार का झटका लगने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर और राजेंद्र गर्ग सचिवालय नहीं पहुंचे जबकि महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, बिक्रम ठाकुर, गोविंद सिंह ठाकुर, सरवीण चौधरी, राकेश पठानिया, सुखराम चौधरी बैठक में पहुंचे.

पढ़ें :तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details