शिमला: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना पहला बजट पेश कर दिया है. बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि 31 मार्च, 2026 तक हिमाचल को पूर्ण रूप से ग्रीन स्टेट के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, इसके लिए वर्ष 2023-24 में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने प्रदेश के युवाओं को उनकी अपनी अथवा लीज पर ली गई भूमि पर 250 किलोवाट से 2 मेगावाट तक की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 40 फीसदी अनुदान देने का ऐलान किया है. वहीं, प्रदेश में युवा रोजगार पा सकें इसके लिए युवा सौर ऊर्जा प्लांट लगा सकेंगे, इसके लिए सरकार 40 फीसदी सब्सिडी देगी. उन्होंने कहा कि इस बिजली को विद्युत विभाग खरीदेगा.
सीएम ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आदर्श राज्य (Model State for Electric Vehicles) के रूप में विकसित किया जाएगा. निजी और सरकारी क्षेत्र के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 6 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय उच्च मार्गों का इकेल्ट्रिक वाहनों के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकिसत किया जाएगा.
ई-बस और ई-ट्रक पर सब्सिडी: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को ई-बस और प्राइवेट ट्रक ऑपरेटर्स को ई-ट्रक खरीदने के लिए 50 फीसदी की दर से अधिकतम 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. हिमाचल में ई-टैक्सी पर 50% की सब्सिडी मिलेगी. इसके अलावा उन्होंने प्राइवेट ऑपरेटर्स को चार्जिंग स्टेशन के स्थापित करने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है.