दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में भाजपा प्रत्याशियों पर मंथन पूरा, थोड़ी देर में आएगी लिस्ट, CM जयराम आज दाखिल करेंगे नामांकन - सीएम जयराम ठाकुर नामांकन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट आज जारी होने की संभावना है. हिमाचल भाजपा की चुनावी लिस्ट आज जारी होने की संभावना है. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर भी आज ही नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर के नामांकन भरने से कुछ ही पहले भाजपा मुख्यालय से प्रत्याशियों की लिस्ट आ जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

himachal bjp candidate list
हिमाचल में भाजपा प्रत्याशियों पर मंथन

By

Published : Oct 19, 2022, 8:24 AM IST

शिमला: हिमाचल भाजपा की चुनावी लिस्ट आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब आने की संभावना है. मंगलवार देर रात दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा हुई. पहले आसार थे कि देर रात ही यानी मंगलवार रात को ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी, लेकिन कुछ सीटों का घमासान सुलझाने के लिए चर्चा लंबी हो गई. वहीं, दूसरी ओर सीएम जयराम ठाकुर का आज नामांकन भरने का कार्यक्रम तय है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर के नामांकन भरने से कुछ ही पहले भाजपा मुख्यालय से प्रत्याशियों की लिस्ट आ जाएगी. (himachal assembly elections 2022 ) (himachal bjp candidate list)

बताया जा रहा है कि भाजपा हाईकमान ने परिवारवाद के मुद्दे पर अपने रुख पर नरमी का फैसला लिया है. ऐसे में कम से कम चेतन बरागटा का टिकट पक्का हो गया है. इसके अलावा पूर्व में शिक्षा मंत्री स्व. आईडी धीमान के बेटे डॉ. अनिल धीमान को भी टिकट मिल सकती है. भाजपा में उम्र का पैमाना अभी भी लागू है. ऐसे में सरकाघाट से कर्नल इंद्र सिंह का टिकट सवालों के घेरे में है. इसी तरह प्रेम कुमार धूमल ने खुद को चुनाव की दौड़ से अलग कर लिया है. ठाकुर महेंद्र सिंह का टिकट भी फंस सकता है. ऐसे में उनके बेटे रजत ठाकुर को मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है.

बता दें कि महेंद्र सिंह के नाम अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर लड़कर जीतने का अनूठा रिकॉर्ड है. खैर, बात भाजपा की सूची की प्रमुख है तो आज सुबह 11 बजे तक लिस्ट आ जाएगी. भाजपा के लिए कुछ सीटों पर फैसला करना मुश्किल हो रहा था. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कई सिटिंग एमएलए के टिकट कट रहे थे. मंत्रियों की परफार्मेंस भी परखी गई है. भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, सहकारिता मंत्री अमित शाह व पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे. (BJP Central Election Committee meeting)

सीएम जयराम ठाकुर आज दाखिल करेंगे नामांकन: वहीं, मंगलवार दिन के समय ही सीएम जयराम ठाकुर के नामांकन की पुख्ता सूचना सामने आ गई थी. कार्यक्रम के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर सुबह सात बजे दिल्ली से रेनगलू (मंडी) के लिए रवाना हो गए हैं और फिर साढ़े नौ बजे के बाद कुथाह में एक जनसभा में शामिल होंगे. दोपहर बाद 2 बजे वे थुनाग में नामांकन दाखिल करेंगे. शाम साढ़े पांच बजे वे शिमला में सीएम के सरकारी आवास में पहुंच जाएंगे. ऐसे में सीएम की कुथाह जनसभा के दौरान ही भाजपा की लिस्ट आ जाएगी. यानी सीएम के नामांकन से पहले भाजपा के अन्य प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. (cm jairam nomination)

सुजानपुर सीट पर टिकी सबकी निगाहें: इस बार भाजपा में सभी की निगाहें सुजानपुर सीट पर टिकी हैं. पहले यहां से प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव लड़ा था और हार गए थे, अब देखना है कि पार्टी सुजानपुर से किसे टिकट देगी. इसके अलावा ये देखना भी दिलचस्प है कि सिटिंग एमएलए में किस किस का टिकट कटता है और मंत्रियों में से किसकी इस चुनाव में छुट्टी होती है. कांग्रेस ने द्रंग से कौल सिंह ठाकुर को टिकट दिया है. पिछले चुनाव में जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह को परास्त किया था.

इनके नाम पर चली कैंची!: बताया जा रहा है कि इस बार जवाहर ठाकुर के टिकट पर क्रॉस का निशान लग गया है. इसी तरह मंडी जिला में करसोग सीट से हीरालाल का टिकट भी खतरे में है. इसके अलावा सभी की नजरें महिलाओं को मिलने वाले टिकट पर भी टिकी हैं. भोरंज से अनिल धीमान को टिकट मिला तो जाहिर है कमलेश कुमारी का टिकट कटना तय है. फिलहाल, अब बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Congress Candidate List: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 46 प्रत्याशियों की सूची

ये भी पढ़ें:तीसरी बार आमने सामने होंगे जयराम ठाकुर और चेतराम ठाकुर, क्या दे पाएंगे CM को टक्कर?

ABOUT THE AUTHOR

...view details