तिरुनेलवेली : इसके बाद मदुरै की विशेष पुलिस टीम ने तिरुनेलवेली जिले के कदयानल्लूर से हमतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. रागमथुल्ला हमतुल्लाह (Rahmatullah Hamatullah) तमिलनाडु तौहीद जमात (Tamil Nadu Tawheed Jamaat) के अध्यक्ष हैं. मदुरै की विशेष पुलिस टीम उसे मदुरै ले जाएगी. न्यायिक जांच के बाद उन्हें हिरासत में भेजा जाएगा. तमिलनाडु तौहीद जमात की ओर से कुछ दिन पहले मदुरै में हुई एक बैठक में उसके राज्य अध्यक्ष रागमथुल्ला ने हिजाब मामले में शामिल कर्नाटक उच्च न्यायालय (The High Court Of Karnataka) के न्यायाधीशों के बारे में नाराजगी जताई थी.
Hijab Row : तमिलनाडु तौहीद जमात के अध्यक्ष गिरफ्तार
तमिलनाडु के राज्य अध्यक्ष तौहीद जमात (Tamil Nadu Tawheed Jamaat) को हिजाब मामले में कर्नाटक की एक अदालत और न्यायाधीशों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में तिरुनेलवेली में गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली छात्रा ने 16 गोल्ड मेडल जीत बनाया नया कीर्तिमान
रागमथुल्ला ने कहा था कि हिजाब मामले (Hijab Row) में न्यायाधीशों के लिए ऐसी किसी भी दुर्घटना के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे. उन्होंने सार्वजनिक रूप से धमकी भरे लहजे में यह बात कही थी. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मदुरै जिला पुलिस की विशेष टीम ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया. रहमतुल्लाह की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है. ऐसे में तिरुनेलवेली जिले के कदयानल्लूर में रागमथुल्ला के छिपे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस वहां गई.