चण्डीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं प्रचार कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने अपने एक बयान के बाद हिजाब विवाद (Hijab Row) की एंट्री अब पंजाब चुनाव में भी करा दी है. हिजाब प्रकरण पर सुनील जाखड़ ने कहा कि यह सब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) व भाजपा (Bhartiya Janta Party) का मिला जुला खेल है.
जाखड़ ने कहा कि अगर आज हिजाब पर सवाल उठ रहे हैं तो कल को सिखों की दस्तार यानि पगड़ी पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं (Tomorrow Questions Can Also Arise On Sikh turban ). ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को इस पूरे विवाद पर जवाब देना चाहिए. जाखड़ ने मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अकाल तख्त की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
शुक्रवार को सुनील जाखड़ के सीएम न बनने का दर्द फिर छलका. सुनील जाखड़ ने पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) पर हमला किया. कहा कि अंबिका सोनी के एक बयान के कारण पार्टी को फैसला बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरे पक्ष में 40 विधायक थे. अंबिका सोनी ने राहुल गांधी को हिंदू की बजाय जट सिख चेहरे को सीएम बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अंबिका सोनी हैं कौन और वो पंजाब के बारे में क्या जानती हैं. जाखड़ ने आगे कहा कि मैंने उस समय भी अम्बिका सोनी को कहा था कि तुमने पंजाब की पीठ में छुरा मारा है.