नई दिल्ली :हिजाब विवाद मामले में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख किया है. बोर्ड ने हाईकोर्ट के उस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया गया था.
इस संबंध में अधिवक्ता एमआर शमशाद (Advocate MR Shamshad) के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है, 'ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और दो मुस्लिम महिला सदस्यों ने कर्नाटक हाई कोर्ट के 15 मार्च के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें स्कूल-कॉलेजों में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने के सरकारी आदेश को बरकरार रखा गया है. याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि कर्नाटक हाई कोर्ट का फैसला इस्लामी ग्रंथ (कुरान) की गलत समझ का सबूत देता है. बोर्ड ने दावा किया, ‘हाईकोर्ट ने अपने फैसले में मुस्लिम महिलाओं की धार्मिक स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों के बारे में नहीं सोचा.’