मांड्या:मांड्या की छात्रा मुस्कान ने हिजाब प्रतिबंध को रद्द करने के आश्वासन के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पिछले साल फरवरी में कॉलेज में प्रवेश करते समय हिजाब का विरोध करने वाले एक समूह के खिलाफ खड़ी हुई थी. शनिवार को शहर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की इस घोषणा का स्वागत करती हूं कि वह हिजाब प्रतिबंध को वापस ले लेंगे. हमें हमारे अधिकार वापस देने के लिए मैं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को धन्यवाद देती हूं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी संस्कृति का समर्थन किया है. हम भाई-बहन की तरह कॉलेज जाते थे. मैं दोबारा कॉलेज जाऊंगी. हिजाब हमारी संस्कृति है और हमें विश्वास था कि हमारा अधिकार हमें वापस मिलेगा. अब, हर किसी कोई अपने अधिकार के अनुरुप जी पायेगा. मैं उसी कॉलेज में अपनी शिक्षा जारी रखूंगी. हिजाब विवाद के कारण कई लड़कियां शिक्षा से वंचित रह गईं. यहां तक कि मैं एक साल तक कॉलेज नहीं गई. अब हर कोई स्वतंत्र रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकता है. शैक्षणिक संस्थानों में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.