दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के कॉलेजों में भी हिजाब, दुपट्टा, घूंघट और बुर्का बैन - burqa banned in MMP Shah College

कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बीच महाराष्ट्र के कॉलेज में भी हिजाब, दुपट्टा, घूंघट और बुर्का बैन का मामला सामने आया है (Hijab, dupatta, veil and burqa banned). यहां एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय (SNDT Womens University) से संबद्ध एमएमपी शाह कॉलेज के फैसले पर सपा विधायक ने सवाल उठाए हैं.

Hijab dupatta veil and burqa banned
हिजाब, दुपट्टा, घूंघट और बुर्का बैन

By

Published : Feb 11, 2022, 3:05 PM IST

मुंबई : कर्नाटक में हिजाब को लेकर धार्मिक विवाद अब मुंबई तक फैल सकता है. एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय (SNDT Womens University) से संबद्ध एमएमपी शाह कॉलेज (MMP Shah College) के फैसले से अब मुंबई में भी धार्मिक विवाद छिड़ने की संभावना है.

कॉलेज ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नियमानुसार कोई भी स्कार्फ, घूंघट और बुर्का पहनकर कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सकता है. यह कॉलेज की मैनुअल बुकलेट में है. इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य लीना राजे ने कहा कि ऐसा हमारे कॉलेज के नियमों में है, लेकिन इसका अर्थ गलत समझा गया है.

आपका चेहरा ही आपकी पहचान है और कॉलेज में इसे ढकना मना है, इसलिए हमने अपने कॉलेज के नियमों में न केवल हिजाब बल्कि घूंघट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने इस मुद्दे पर कहा कि 'महाराष्ट्र के कॉलेजों में अगर ऐसे नियम हैं तो हम इसके खिलाफ हैं. हम चाहते हैं कि कॉलेज प्रशासन समय रहते नियमों में बदलाव करे. हम भी चाहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार इस पर ध्यान दे.'

पढ़ें- Karnataka Hijab Row: जानें किस राज्य में क्या हैं नियम

पढ़ें- हिजाब विवाद: SC ने कहा, सभी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा होगी, उचित समय पर सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details