कोझीकोड : हिजाब पर प्रतिबंध (Hijab ban) लगाने का आरोप लगाते हुए कुछ छात्र संगठनों ने मार्च निकाला, इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई. मार्च में प्रोविडेंस गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं भी शामिल हुईं. छात्राएं स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (एसआईओ) और मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) की ओर से सोमवार को दोपहर निकाले गए मार्च में शामिल हुईं.
स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने प्रोविडेंस स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की. उनका कहना था कि जो स्कूल संवैधानिक अधिकारों से इनकार करता है, उसकी मान्यता रद्द करनी चाहिए. पुलिस ने स्कूल के सामने बैरिकेडिंग कर रखी थी. मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नारे लगाते हुए स्कूल तक मार्च किया. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके नवाज ने मार्च की अगुवाई की. पुलिस ने बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.