दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुस्लिम महिलाओं की तरक्की रोकने की साजिश है हिजाब विवाद : मुख्तार अब्बास नकवी - politics on hijab issue

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minorities Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत के दौरान देश में हिजाब मामले पर हो रही सियासत (politics on hijab issue) पर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने कई अन्य मुद्दो पर भी बेबाक टिप्पणी की. देखें यह रिपोर्ट.

Mukhtar Abbas Naqvi
मुख्तार अब्बास नकवी

By

Published : Feb 11, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minorities Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि हिजाब का मामला विशुद्ध रूप से देश की मुस्लिम लड़कियों को तरक्की और तालीम से दूर रखने के लिए साजिश की तरह है. उन्होंने कहा कि हिजाब पर हुड़दंग और तालिबानी हिस्टीरिया यही कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियां कर रही हैं.

नकवी ने कहा कि एक तरफ देश तरक्की कर रहा है और खासतौर पर मुस्लिम महिलाएं तरक्की कर रही हैं. ऐसे में उनकी तरक्की को रोकने के लिए यह साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की तरक्की को तालिबानी ताले में बंद करने की साजिश है. यह जो तमाशबीन तमाशा देख रहे हैं और जो लोग इस तमाशे के हिस्सेदार और भागीदार हैं उन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि देश के संविधान से चलता है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा (Union Minister said) कि जो लोग यह काम कर रहे हैं उस पर भी नजर है. जो लोग इस देश की तरक्की को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और साजिश कर रहे हैं और उस पर भी हमारी नजर है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री ने इस सवाल पर की अदालत के बार-बार मना करने के बावजूद भी राज्यों में यह मामला फैलता जा रहा है. महाराष्ट्र में हिजाब डे मनाया जा रहा है और अलीगढ़ में मार्च किए जा रहे हैं. क्या चुनाव को देखते हुए इस मामले को तूल दिया जा रहा है.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से ईटीवी भारत की विशेष बातचीत

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि यह लोगों को समझ लेना चाहिए कि मामले पर पहले भी मद्रास हाईकोर्ट ने एक बार फैसला दिया है. जितने भी शैक्षणिक संस्थान हैं उन्हें संविधान के नियमों को मानना पड़ेगा. कर्नाटक कोर्ट ने भी यह फैसला दिया है. इसलिए शैक्षणिक संस्थाओं के जो अनुशासन हैं, उन्हें शैक्षणिक संस्थाओं का पालन करना ही पड़ेगा अन्यथा जिन शैक्षणिक संस्थानों में यह चीजें प्रतिबंधित नहीं है वहां जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आखिर लोग क्यों देश की मुस्लिम लड़कियों को तालीम से रोक रहे हैं.

इस सवाल पर कि प्रियंका गांधी ने स्कूल के मामले में बिकनी से संबंधित बयान दिए जो कहीं से तर्कसंगत नहीं लगता. इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह बड़े ही अफसोस की बात है प्रियंका गांधी एक महिला लीडर हैं और वह भी बिकिनी को हिजाब से जोड़कर इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह यह बयान उन मदरसों में देकर देखें और उन्हें यह सलाह देकर देखें तब उन्हें पता लगेगा उनके क्या विचार हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को शालीनता और संवेदनशीलता के साथ बात करनी चाहिए लेकिन उनके परिवार की यह हमेशा से दिक्कत रही है कि देश को बदनाम करने के लिए वह लोग हर साजिश में हिस्सेदार बन जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने इस सवाल पर कि मलाला यूसुफजई जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उन्होंने भी भारत की आवाज उठाई और यहां तक कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने की भी कोशिश की जा रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री का कहना है कि बयानबाजी अगर अपने देश के नेता करेंगे तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को मौका मिल जाता है. मगर ऐसे लोग आइसोलेट होंगे उन्हें पूरा विश्वास है.

यह भी पढ़ें- हिजाब विवाद ने पकड़ा तूल, देश भर में सामने आ रही विरोध की घटनाएं

इस सवाल पर कि विपक्षी पार्टियां कह रही हैं कि इस मुद्दे को बीजेपी हवा दे रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो बयान राहुल गांधी ने दिए क्या वह बयान बीजेपी ऑफिस में बैठकर लिखा गया था. क्या इस मुद्दे को राहुल गांधी हवा नहीं दे रहे हैं. क्या प्रियंका गांधी ने जो बयान दिए वह भाजपा ऑफिस में बैठकर उन्होंने लिखा था. राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के पाखंडी प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को इसलिए पेट में दर्द हो रहा है कि चाहे वह तीन तलाक का मामला हो या फिर हलाला जैसी कुरीतियों को लेकर सरकार ने जो कदम उठाए हैं. आज मुस्लिम लड़के लड़कियों को 5.30 करोड़ शैक्षणिक एंपावरमेंट दिया गया है. इसी बात की दिक्कत है विपक्ष को और वह मुस्लिम महिलाओं की तरक्की को नहीं देख सकता.

Last Updated : Feb 11, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details