नई दिल्ली :नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि केंद्र की रचनात्मक नीतियों के कारण कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद रविवार को घरेलू हवाई यातायात अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
उन्होंने कहा कि रविवार को भारत के भीतर कुल 3,27,923 यात्रियों ने 2,372 यात्रा की. महामारी की चपेट में आने से पहले, भारत का दैनिक घरेलू हवाई यातायात लगभग 4.25 लाख यात्रियों का था.
केंद्र ने कोरोनो वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते 25 मार्च, 2020 से 25 मई, 2020 तक सभी निर्धारित घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया था. सिंधिया ने सोमवार को ट्वीट किया, सरकार की रचनात्मक नीतियों के कारण, महामारी की शुरुआत के बाद घरेलू हवाई यातायात ने उच्चतम स्तर देखा है.