देहरादून(उत्तराखंड):राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने जून 2023 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े जारी किए. एनएसओ के आंकड़ों के हिसाब से तमिलनाडु के बाद उत्तराखंड में सबसे अधिक महंगाई है. तमिलनाडु में जून महीने में महंगाई दर 6.41 फीसदी रही. वहीं, उत्तराखंड में जून महीने में महंगाई दर 6.32 प्रतिशत रही. ये दर पिछले तीन महीनों में सबसे अधिक है.
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है. जिसके कारण मंहगाई बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस दौरान सब्जियों, अनाजों और दूसरी चीजों की कीमत बढ़ जाती है. आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्र की महंगाई दर 5.55 फीसदी है. जबकि शहरी क्षेत्रों में ये आंकड़ा 7.75 फीसदी है.
उत्तर भारत का सबसे 'महंगा' राज्य बना उत्तराखंड पढ़ें-OMG 2 Movie का अखाड़ा परिषद ने किया विरोध, कहा- पाताल में भी नहीं मिलेगी इन्हें जगह
एनएसओ के आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड में मई 2023 में महंगाई दर 5.57 फीसदी थी. अप्रैल महीने में ये आंकड़ा 6.04 प्रतिशत था. जबकि इस बार ये आंकड़ा 6.32 फीसदी है. ये आंकड़ा देश के दूसरे राज्यों का तुलना में बहुत अधिक है.
देशभर के राज्यों का Inflation Rate पढ़ें-फिर शुरू हुई केदारनाथ यात्रा, रास्ते में फंसे 4 हजार श्रद्धालु हुए रवाना, नासूर बना सिरोबगड़ डेंजर जोन
वहीं, अगर दूसरे राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के बाद इस लिस्ट में अगला नंबर बिहार का आता है. जहां महंगाई दर 6.16 फीसदी है. इसके बाद हरियाणा का नंबर आता है. जहां महंगाई दर 6.10 फीसदी है. इसके बाद यूपी का नंबर है. जहां महंगाई दर 5.58 फीसदी है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड की अपेक्षा महंगाई दर कम है. यहां महंगाई दर4.33 फीसदी है. जबकि जम्मू और कश्मीर में महंगाई दर 2.84 फीसदी है.