दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवाहिता का ससुराल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रॉमा, गेट नहीं खुला तो सीढ़ी लगाकर चढ़ गई ऊपर - नौबस्ता थाना क्षेत्र में विवाहिता का ड्रॉमा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक विवाहिता का ससुराल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रॉमा देखन को मिला. विवाहिता गेट न खुलने के कारण सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 12:04 PM IST

कानपुर: एक विवाहिता का ससुराल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रॉमा सामने आया है. विवाहिता पहले ससुराल के बाहर धरने पर बैठी. लेकिन, गेट नहीं खुला तो वह सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ गई. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और घर के अंदर नहीं जाने दिया. ससुरालीजनों से विवाद के बाद कोर्ट में केस चल रहा है. विवाहिता कई महीनों से ससुराल नहीं आई थी. मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके का है.

सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ गई महिला

नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसपुरम में दीपिका चौहान की शादी वंशवर्धन सिंह चौहान से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही आपस में दोनों की नहीं बनी. इस कारण दोनों के आपसी रिश्ते में खटास आने लगी. वहीं, दीपिका सिंह चौहान का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसको प्रताड़ित करते थे और उसके पति द्वारा उसको कभी भी एक पत्नी का दर्जा नहीं दिया गया. दीपिका ने आरोप लगाया कि उसकी सास लालची है और मायके की जमीन पर उनकी नजर थी. वह चाहती थी कि मायके की जमीन बेच दूं और जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसको घर से निकाल दिया. उसके बाद से वह मायके में रह रही थी. लेकिन, पिछले कई दिनों से वह अपने ससुराल में आने का प्रयास कर रही है. लेकिन, ससुराल वाले उसको घर के अंदर नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पत्नी के माथे पर अपशब्द गोदने पर ससुराल वालों ने हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतारा था

पति वंशवर्धन सिंह चौहान का कहना है कि जब से शादी हुई थी, तब से ही उसकी पत्नी के चाल चलन ठीक नहीं थे. साथ ही यह भी बताया कि उसके साले के ऊपर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. महिला के घर वालों ने सिर्फ ससुर के कलेक्ट्रेट ऑफिस में होने की वजह से यहां शादी की थी. वहीं, वंश ने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका की तरफ से कई मुकदमे उनके ऊपर किए गए हैं. साथ ही तलाक का भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पिछले कई दिनों से यह घर पर आकर ड्रॉमा करती है. आज तो घर में सीढ़ी लगाकर घर पर चढ़ गई. वहां रखे लाखों रुपये और जेवर दीपिका ने चोरी कर लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details