तिरुवनंतपुरम: विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre) की परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल करने के आरोप में हरियाणा के दो मूल निवासियों को गिरफ्तार किया गया है.
त्रिवेन्द्रम संग्रहालय पुलिस ने हरियाणा के मूल निवासी सुमित कुमार और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह घटना रविवार को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre) के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान हुई.
पुलिस ने त्रिवेंद्रम के कॉटनहिल स्कूल और पट्टम स्कूल में परीक्षा देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान हेडसेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर नकल कराने की कोशिश की गई.