दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

High tech cheating : विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र परीक्षा में 'हाई-टेक' नकल करते पकड़े गए हरियाणा के 2 छात्र - नकल करते पकड़े गए हरियाणा के 2 छात्र

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान दो छात्र नकल करते पकड़े गए हैं. मोबाइल के जरिए नकल करने वाले दोनों छात्र हरियाणा के रहने वाले हैं.

High tech cheating
नकल करते पकड़े गए हरियाणा के 2 छात्र

By

Published : Aug 20, 2023, 10:39 PM IST

तिरुवनंतपुरम: विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre) की परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल करने के आरोप में हरियाणा के दो मूल निवासियों को गिरफ्तार किया गया है.

त्रिवेन्द्रम संग्रहालय पुलिस ने हरियाणा के मूल निवासी सुमित कुमार और सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह घटना रविवार को विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre) के लिए भर्ती परीक्षा के दौरान हुई.

पुलिस ने त्रिवेंद्रम के कॉटनहिल स्कूल और पट्टम स्कूल में परीक्षा देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान हेडसेट और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर नकल कराने की कोशिश की गई.

दोनों युवकों ने कथित तौर पर मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींची और उन्हें दोस्तों को भेज दिया. उन्होंने अपने फोन को बेल्ट पर रखा और फोन के स्क्रीन व्यूअर के माध्यम से हरियाणा में अपने दोस्तों को प्रश्न भेजे. इसके बाद उन्हें ब्लूटूथ इयरपीस के माध्यम से उत्तर प्राप्त हुए.

पुलिस को सूचना मिली कि परीक्षा के दौरान नकल हो रही है, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्लस टू योग्यता वाली परीक्षा में नकल कराने का प्रयास किया गया. शुरुआती जानकारी है कि इसकी प्लानिंग हरियाणा में हुई है. सुनील ने 79 अंकों के उत्तर लिखे और सुमित ने 25 से अधिक उत्तर लिखे.

ये भी पढ़ें-

हैदराबाद: JEE एडवांस परीक्षा में व्यापक स्तर पर धांधली, व्हाट्सएप से सामूहिक नकल

ABOUT THE AUTHOR

...view details