दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 5 घायल - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के हनुमानगढ़ में तेज रफ्तार से आ रही दो गाड़ियां पलटी खाकर खेत में गिर (Road Accident in Hanumangarh) गईं. हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए.

Road Accident in Hanumangarh
राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा हादसा

By

Published : May 1, 2023, 1:12 PM IST

हनुमानगढ़.राजस्थान के हनुमानगढ़जिले के छानीबड़ी गांव के पास सोमवार को तेज गति से आ रही दो कारें अनियंत्रित होकर खेत में पलट गईं. हादसे में दोनों कारों में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भिरानी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. घायलों का इलाज हरियाणा में चल रहा है. परिजनों की मौजूदगी में शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

एएसआई कालूराम ने बताया कि पांचों मृतक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक कार तेज गति से सड़क पर चल रही थी. उसके ठीक पीछे दूसरी कार थी. तेज गति के कारण चालक को सड़क पर आगे मोड़ नहीं दिखा और गाड़ी पलटी खाती हुई खेत में गिर गई. इसके पीछे आ रही कार भी मोड़ आने पर संभल नहीं पाई और वो भी खेतों में जाकर पलट गई. हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

पढ़ें. Road Accident in Alwar : ट्रक और इको गाड़ी की टक्कर, 7 घायल

पुलिस के अनुसार, दोनों कार सवार कुरुक्षेत्र से गोगामेड़ी मंदिर में मत्था टेकने आ रहे थे. दुर्घटना में घायल पांचों का इलाज हरियाणा के हिसार और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. भिरानी पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया की मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है. उनकी माजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

एएसआई कालूराम ने बताया कि मृतकों की पहचान चतर सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुलेखचंद सैनी निवासी गन्दापुर, हरियाणा, विकास उर्फ विक्की पुत्र गुरमेल सिंह जाट निवासी जीवरेड़ी, हरियाणा, सचिन पुत्र रामेश्वर दास निवासी घनगौरी, हरियाणा, राजन पुत्र श्यामसिंह घनगौरी और नरेंद्र पुत्र जगतसिंह निवासी लाडवा, हरियाणा के रूप में हुई है. घायलों की पहचान साहिल, राहुल, आकाश, अरविंद और विमल के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details