हनुमानगढ़.राजस्थान के हनुमानगढ़जिले के छानीबड़ी गांव के पास सोमवार को तेज गति से आ रही दो कारें अनियंत्रित होकर खेत में पलट गईं. हादसे में दोनों कारों में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भिरानी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. घायलों का इलाज हरियाणा में चल रहा है. परिजनों की मौजूदगी में शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
एएसआई कालूराम ने बताया कि पांचों मृतक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को एक कार तेज गति से सड़क पर चल रही थी. उसके ठीक पीछे दूसरी कार थी. तेज गति के कारण चालक को सड़क पर आगे मोड़ नहीं दिखा और गाड़ी पलटी खाती हुई खेत में गिर गई. इसके पीछे आ रही कार भी मोड़ आने पर संभल नहीं पाई और वो भी खेतों में जाकर पलट गई. हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.