प्रयागराजः गुजरात की साबरमती जेल और बरेली की जिला जेल से लाए जा रहे बाहुबली अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. इसको लेकर जेल में तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. जेल के अंदर अतीक अहमद के बेटे अली को जिस हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था, उस बैरक से अली को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हाई सिक्योरिटी बैरक के जिस सेल में अली अहमद को रखा गया था उसी हाई सिक्योरिटी बैरक के सेल में अतीक अहमद को रखा गया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ प्रयागराज के पुलिस लाइन में भी माफिया बंधुओं को रखे जाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा कारणों से किसी वजह से पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को जेल तक नहीं ले जा पाती है तो उन्हें प्रयागराज की पुलिस लाइन में भी रखा जा सकता है.
नैनी सेंट्रल जेल के अंदर महिला बैरक के नजदीक नई बैरक बनायी गयी है. नई बैरक अभी तक खाली थी यही वजह है कि उस नयी बैरक में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. नई बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है. इसी के साथ वहां पर बॉडी वार्न कैमरे वाले सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. जेल सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अजीम उर्फ अशरफ को हाई सिक्योरिटी सेल में तन्हा रखा जाएगा. इसी के साथ ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को भी जेल में इसी तरह से हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. उस बैरक में 24 घंटे निगरानी करने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था भी की गयी है. जेल सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद को जेल में रखने के बाद से उसकी निगरानी लखनऊ में बैठे अफसर भी करेंगे. जेल गेट से लेकर बैरक तक की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.