दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात से लाए जा रहे अतीक अहमद और भाई अशरफ के लिए नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक तैयार - प्रयागराज की नैनी जेल

गुजरात से पेशी के लिए लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद का काफिला बांदा से आगे पहुंच चुका है. शाम पांच बजे तक उसका काफिला प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में अतीक और उसके भाई अशरफ के लिए नैनी सेंट्रल जेल में खास इंतजाम कर लिए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 27, 2023, 3:15 PM IST

प्रयागराजः गुजरात की साबरमती जेल और बरेली की जिला जेल से लाए जा रहे बाहुबली अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. इसको लेकर जेल में तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. जेल के अंदर अतीक अहमद के बेटे अली को जिस हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था, उस बैरक से अली को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हाई सिक्योरिटी बैरक के जिस सेल में अली अहमद को रखा गया था उसी हाई सिक्योरिटी बैरक के सेल में अतीक अहमद को रखा गया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ प्रयागराज के पुलिस लाइन में भी माफिया बंधुओं को रखे जाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा कारणों से किसी वजह से पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को जेल तक नहीं ले जा पाती है तो उन्हें प्रयागराज की पुलिस लाइन में भी रखा जा सकता है.



नैनी सेंट्रल जेल के अंदर महिला बैरक के नजदीक नई बैरक बनायी गयी है. नई बैरक अभी तक खाली थी यही वजह है कि उस नयी बैरक में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. नई बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है. इसी के साथ वहां पर बॉडी वार्न कैमरे वाले सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. जेल सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अजीम उर्फ अशरफ को हाई सिक्योरिटी सेल में तन्हा रखा जाएगा. इसी के साथ ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को भी जेल में इसी तरह से हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा. उस बैरक में 24 घंटे निगरानी करने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था भी की गयी है. जेल सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद को जेल में रखने के बाद से उसकी निगरानी लखनऊ में बैठे अफसर भी करेंगे. जेल गेट से लेकर बैरक तक की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.

पुलिस लाइन में भी रखे जाने की है संभावना
एक तरफ जहां अतीक अहमद को जेल में रखे जाने को लेकर तैयारी चल रही है, वही प्रयागराज की पुलिस लाइन में भी अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को रखे जाने की व्यवस्था हो रही है. माफिया बंधुओं को अगर शहर में देर से उनकी एंट्री होने पर सुरक्षा कारणों से जेल नहीं पहुंचाया जा सकेगा तो दोनों को पुलिस लाइन में रखा जा सकता है. इसी विकल्प को देखते हुए प्रयागराज के पुलिस लाइन में भी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

प्रयागराज के एसीपी जेल की सुरक्षा देखने पहुंचे
प्रयागराज की नैनी जेल में अतीक अहमद के आने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने कहा कि मुझे जानकारी नही है कि अतीक को यहां लाया जा रहा है. ये रूटीन प्रक्रिया है. नैनी जेल के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैरिकेडिंग भी लगाई जा रही है. वहीं, जेल की की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है.आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. कुछ घंटे में अतीक अहमद का काफिला प्रयागराज पहुंच जाएगा. इसके बाद तय होगा कि उसे कहां रखा जाएगा. बता दें कि 28 मार्च को जिला न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट में अतीक, अशरफ समेत दस अभियुक्तों की पेशी है. इसी के चलते कचहरी की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक काे लेकर बांदा से गुजरा यूपी पुलिस का काफिला, 40 मिनट में पहुंचेगा चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details