हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (5 फरवरी) को हैदराबाद दौरे पर आने वाले हैं. उससे पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी कल दोपहर दो बजे विशेष विमान से हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट (PM Narendra Modi reach Begumpet Airport in a special plane) पहुंचेंगे. वहां से पीएम मोदी अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) की स्वर्ण जयंती में भाग लेने के लिए हेलीकॉप्टर से ICRISAT कैम्पस के लिए रवाना (PM Modi to attend the golden jubilee of ICRISAT) होंगे.
इस कार्यक्रम के बाद वह शाम पांच बजे शहर के बाहरी इलाके में स्थित मुचिन्तल के लिए निकल जाएंगे. शाम छह बजे वे पेरुमल्ला स्वामी के पास जाएंगे और यज्ञशाला में विश्व सेन की पूजा करेंगे. शाम सात बजे वह 11वीं सदी के संत श्री रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी' का अनावरण (PM Modi to inaugurate the statue of equality) करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी की मौजूदगी में 15 मिनट तक रामानुजाचर्या की प्रतिमा पर 3डी लाइटिंग शो का प्रदर्शन किया जाएगा.
इसके बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले हैदराबाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा बल का गठन किया है. सात हजार पुलिस जवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात कराए जाएंगे.
रंगा रेड्डी जिले के श्रीरामनगर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम (Special arrangements for security in Sriramnagar of Ranga Reddy district) किए गए हैं. पीएम की सुरक्षा के प्रभारी एसपीजी अधिकारी ने तेलंगाना पुलिस के साथ हैदराबाद में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है. पंजाब में हाल ही में प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने की घटना दोबारा न हो, इसके प्रति पुलिस सभी एहतियाती कदम उठा रही है. पीएम के प्रस्थान के समय शमशाबाद हवाईअड्डा मार्ग पर पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल करेगी.