दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में गर्लफ्रेंड की हत्या के दोषी को उम्रकैद, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, चेहरा पसंद नहीं आया तो प्राइवेट पार्ट में मारी थी गोली - दीप्ति की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के जिला रेवाड़ी में हाई प्रोफाइल दीप्ति मर्डर केस में कोर्ट ने दोषी हेमंत को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ में दोषी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. दोषी के खिलाफ राजस्थान कोर्ट में भी केस चल रहा है. क्या है पूरा मामला इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें

High profile Deepti murder case in Rewari
High profile Deepti murder case in Rewari

By

Published : May 12, 2023, 8:05 PM IST

Updated : May 12, 2023, 8:19 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में अपनी गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार दिया. दोषी को जिला कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही जिला कोर्ट ने दोषी हेमंत पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. यदि दोषी जुर्माना नहीं भरता है, तो 1 साल अधिक जेल की सजा भुगतनी होगी.

गर्लफ्रेंड की गोली मारकर की थी हत्या: गौरतलब है कि दोषी हेमंत लांबा ने 6 दिसंबर 2019 को 24 साल की दीप्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोषी ने शव को धारूहेड़ा कस्बे में नंदरामपुर गांव के बस रोड पर फेंका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

राजस्थान के कैब ड्राइवर को भी उतारा था मौत के घाट: बता दें कि यह मामला राजस्थान कोर्ट में भी चल रहा है. हेमंत पर गर्लफ्रेंड के मर्डर के अगले दिन कैब ड्राइवर की हत्या करने का भी आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के कस्बा संगरिया में दीप्ति का शव दिसंबर 2019 में रेवाड़ी में मिला था. उसके प्राइवेट पार्ट पर गोली लगी हुई मिली थी. इसी की जांच करते हुए रेवाड़ी जिला पुलिस ने कुछ दिन बाद ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया था.

शातिर का कातिलाना अंदाज: दरअसल, दीप्ति की हत्या के बाद हेमंत लांबा अपनी कार छोड़कर दीप्ति के मोबाइल से कैब बुक कर भागा था. रास्ते में उसने देवेंद्र की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी. कैब ड्राइवर को हेमंत लांबा पर शक हो गया था. जिसके बाद सुनसान जगह में ले जाकर हेमंत ने कैब ड्राइवर का कत्ल कर दिया था. जिसका केस राजस्थान में चल रहा है. साथ ही उसका फोन व अन्य चीजें अपने साथ लेकर भाग गया था.

पुलिस ने कार्रवाई कर दी थी तेज: पुलिस ने यह भी पता चल गया था कि लड़की की हत्या किसने की. जांच में साफ हुआ कि दिल्ली के विश्वास नगर निवासी उसके ब्वॉयफ्रेंड हेमंत लांबा ने उसकी हत्या की थी. जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया था. दीप्ति के पिता का संगरिया में बिजनेस था और परिवार के साथ दिल्ली में रहती थी. दिल्ली से ही उसके पिता अपने बिजनेस की देखभाल कर रहे थे.

गर्लफ्रेंड को मारने की वजह:बताया जा रहा है कि, हेमंत लांबा और दीप्ति की दोस्ती फेसबुक पर शुरू हुई थी. कुछ समय तक लड़का-लड़की की आपस में फेसबुक पर ही बातचीत होती रही. उसके बाद लड़के ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया. जब दोनों की मुलाकात हुई, तो लड़के को लड़की की सूरत पसंद नहीं आई. जिसके बाद हेमंत लड़की को हाईवे की ओर ले गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

ऐसे चढ़ा था पुलिस के हत्थे:जानकारी के मुताबिक हेमंत राजस्थान के कैब ड्राइवर की गाड़ी को राजस्थान में ही बेचने लगा था. जिस कार को वो बेचने लगा था, वो कैब काफी एक्सपेंसिव थी. आसपास के लोगों को उस समय हेमंत पर शक हो गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी शिकायत राजस्थान पुलिस थाने में कर दी. पुलिस ने हेमंत के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो एक के बाद एक परतें खुलती गई. पुलिस ने हेमंत को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई को तेज कर दिया गया. जिसके बाद हेमंत की करतूतों का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें:सिवाह जेल में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर था तैनात

पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर की गुत्थी: पुलिस ने दीप्ति के गुम मोबाइल की लोकेशन निकाली, तो वह एक्टिव निकला उसी के नंबर से एक ऐप पर कैब बुक की हुई मिली थी. लेकिन जब पुलिस उसके चालक तक पहुंची तो पता चला कि चालक ही गायब है. बाद में कैब चालक देवेंद्र कुमार की लाश राजस्थान के जयपुर एरिया में अजमेर बाईपास पर मिली थी. जिस कार में दीप्ति की हत्या की गई थी, उस कार को हेमंत ने दिल्ली में कबाड़ी को कटवाने के लिए दे दिया.

दोषी को उम्रकैद साथ में जुर्माना:पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. सरकारी वकील जगबीर शेरावत ने बताया कि दीप्ति के मर्डर केस में हेमंत लांबा को 2 दिन पहले कोर्ट ने दोषी करार दिया था. एडीशनल सेशन कोर्ट ने उसे दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला: 2 आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टे से की थी फायरिंग

Last Updated : May 12, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details