दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद की सुरक्षा की समीक्षा के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित: लोकसभा अध्यक्ष बिरला

संसद में सुरक्षा उल्लंघन मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह समिति परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की सुरक्षा करेगी. Lok Sabha Speaker Om Birla,High powered committee,Lok Sabha security breach

Lok Sabha Speaker Om Birla
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

By PTI

Published : Dec 16, 2023, 8:26 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सदन के सदस्यों को सूचित किया कि उन्होंने संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है. उन्होंने कहा कि समिति यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि 13 दिसंबर जैसी घटनाएं दोबारा न हों. लोकसभा सदस्यों को लिखे एक पत्र में बिरला ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट जल्द ही सदन के साथ साझा की जाएगी.

लोकसभा अध्यक्ष ने पत्र में कहा, 'इसके अलावा, मैंने एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का भी गठन किया है जो संसद परिसर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेगी और यह सुनिश्चित करने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार करेगी कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.' तेरह दिसंबर की दोपहर को दो व्यक्ति पीला धुआं छोड़ने वाले कैन के साथ दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष के अंदर कूद गए. शून्यकाल के दौरान सदन में मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ा. संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में एक युवती समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

वहीं संसद सुरक्षा चूक मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पत्र पर भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, 'लोकसभा सांसद के नाते ये मेरा अनुभव रहा है कि बिना किसी पक्षपात के लोकसभा अध्यक्ष ने राष्ट्र के हर मुद्द पर सभी पक्ष के नेताओं को अपना पक्ष रखने का मौका दिया. सांसद होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सदन की गरिमा को आहत ना करें. लोकसभा के स्पीकर किसी पक्ष के नहीं, राष्ट्र के हैं... पत्र में ये दुख भी दिखाई दिया कि जिन सांसदों का निलंबन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने सदन की मर्यादा को छिन्न-भिन्न किया... उस कार्रवाई को भी एक राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - संसद की सुरक्षा में चूक मामले का छठा आरोपी महेश कुमावत सात दिन की पुलिस हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details