बेंगलुरू :राज्य मेंकुछ दिनों में कुछ लोग ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए हैं. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि ब्लैक फंगस के लिए एक उच्च स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति का गठन किया है.
समिति में डॉ. सतीश, डॉ. भुजंगा शेट्टी, डॉ. सुजाता राठौड़, डॉ. बालासुब्रमण्यम कुमार, डॉ. रवि, डॉ. प्रदीप रंगप्पा और कई अन्य लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : बच्चों को कोरोना टीका लेना चाहिए? जानें बाल रोग विशेषज्ञ की राय
कोरोना वायरस के साथ अब ब्लैक फंगस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में ब्लैक फंगस से 97 लोग संक्रमित हो गए हैं. बेंगलरु के विक्टोरिया अस्पताल में चार लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है. ब्लैक फंगस कोरोना से उबरे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना से ठीक हुए डायबिटीज के मरीजों में इसका खतरा अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिन लोगों में अनियंत्रित डायबिटिज, अंग प्रत्यारोपण, कैंसर, एचआईवी संक्रमण, कोरोना संक्रमण है, उनमें ब्लैक फंगस का खतरा अधिक है. उन्होंने यह भी बताया कि अत्यधिक स्टेरॉयड लेने वाले लोगों को भी यह बीमारी अपने शिकंजे में ले रही है.