जम्मू:विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा एक जुलाई में शुरू होने जा रही है. अमरनाथ यात्रा से पहले गुरुवार को जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा उपायों और सेना की तैनाती पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एडीजीपी मुकेश सिंह और जम्मू कमिश्नर रमेश कुमार के अलावा सीआरपीएफ, यातायात पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा होगी 1 जुलाई 2023 से शुरू होगी, जबकि 31 अगस्त को समाप्त होगी.
सुरक्षाबलों की तैनाती पर चर्चा:इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) जम्मू जोन मुकेश सिंह ने हाल ही में पुंछ आतंकी हमले और वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और अमरनाथ यात्रा के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर चर्चा की गई.