नई दिल्ली :दिल्ली उच्च न्यायालय ने जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र आसिफ इकबाल तन्हा की एक याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है.
गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार तन्हा ने याचिका में पिछले साल फरवरी में दिल्ली में हुई एक बड़ी साजिश से संबंधित मामले में जमानत दिए जाने का अनुरोध किया है.
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति ए जे भंभानी की पीठ ने दिल्ली पुलिस और तन्हा के वकीलों की दलीलों को सुना और उन्हें 22 मार्च तक लिखित जवाब दाखिल करने को कहा.
तन्हा ने निचली अदालत के 26 अक्टूबर, 2020 के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसकी जमानत याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया गया था कि उसने पूरी साजिश में कथित तौर पर सक्रिय भूमिका निभाई थी.
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अमन लेखी और अधिवक्ताओं अमित महाजन और रजत नायर ने जमानत याचिका का विरोध किया और दलील दी कि दंगे पूर्व निर्धारित थे और एक साजिश रची गई थी जिसका हिस्सा तन्हा था.