दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

HC: जौहर विश्वविद्यालय से पुलिस बल हटाने की आजम खान की याचिका खारिज

जौहर विश्वविद्यालय से पुलिस बल हटाने की आजम खान की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Etv bharat
HC: जौहर विश्वविद्यालय से पुलिस बल हटाने की आजम खान की याचिका खारिज

By

Published : Nov 21, 2022, 6:17 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने जौहर यूनिवर्सिटी (jauhar university) परिसर से पुलिस बल हटाने की मांग वाली सपा नेता आजम खां की याचिका खारिज कर दी है. आजम खां, अब्दुल्ला आजम और अन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि पुलिस बल की तैनाती के कारण यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है और छात्र व स्टाफ भयभीत भी हो रहे हैं.

याचिका में स्थानीय प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए गए हैं. कहा गया है कि मांग करने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन पुलिस बल को वहां से हटा नहीं रहा है. इससे विश्वविद्यालय में भय का माहौल है. प्रवेश प्रक्रिया रुकी हुई है और पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है.

गौरतलब है कि जौहर विश्वविद्यालय से नगर पालिका की सफाई करने वाली मशीन दबी मिली थी. साथ ही मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें भी बरामद हुई थीं, जिसके बाद से ही यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात है. गत 22 अक्तूबर को विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने डीएम को पत्र भेजकर पुलिस बल हटाने की मांग की थी. इसके बाद पुलिस हटा ली गई थी, लेकिन 31 अक्टूबर को आधी रात यूनिवर्सिटी में पुलिस बल फिर तैनात कर दिया गया. इसके बाद वीसी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा था कि शिक्षा के मंदिर में पुलिस की तैनाती से विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है. इस कारण यूनिवर्सिटी में नए दाखिले भी नहीं हो रहे हैं और पुलिस के डर से कई कर्मचारी नौकरी छोड़कर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः आजम खान के वफादार साथी फसाहत अली शानू BJP में शामिल, ये बोले...

ABOUT THE AUTHOR

...view details