दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में VVIP की सुरक्षा फिर से होगी बहाल, कोर्ट की फटकार के बाद पंजाब सरकार ने बदला फैसला - सीएम भगवंत मान

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) में पंजाब में वीवीआईपी की सिक्योरिटी वापस लेने के मामले में आज सुनवाई हुई. इसमें पंजाब की आप सरकार ने सभी 424 लोगों की सुरक्षा वापस बहाल किए जाने की बात कही.

CM Bhagwant Mann
सीएम भगवंत मान

By

Published : Jun 2, 2022, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में वीवीआईपी की सिक्योरिटी वापस लिए जाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार से जवाब मांगा था. जिसमें आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के सामने आप सरकार ने सभी 424 लोगों की सुरक्षा वापस दिए जाने की बात कही है. अब 7 जून से वापस ली गई सुरक्षा फिर से बहाल की जाएगी.

बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या किए जाने के पांच दिन बाद, पंजाब सरकार ने आज कहा कि 420 से अधिक वीवीआईपी के लिए सुरक्षा को 7 जून से फिर से बहाल कर दिया जाएगा. एक याचिका पर सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को ये बताया. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से वीवीआईपी की सुरक्षा कम करने को लेकर सीएम भगवंत मान की पंजाब सरकार की आलोचना हो रही है.

पंजाब में हाल ही में सिक्योरिटी रिव्यू के बाद 424 लोगों की सुरक्षा कम कर दी गई थी, या वापस ले ली गई थी. इसी क्रम में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस होने के अगले ही दिन उनकी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें - पंजाब : आप सरकार ने तीन बार की सुरक्षा में कटौती, अब उठ रहे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details