दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निठारी कांड: मनिंदर सिंह पंढेर कल हो सकता है जेल से रिहा, फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी सीबीआई - इलाहाबाद हाईकोर्ट निठारी कांड

निठारी कांड (Nithari scandal) में बरी किए गए मनिंदर सिंह पंढेर (Maninder Singh Pandher) की कल रिहाई हो सकती है. ऐसा इसलिए कि अब किसी मामले में उसकी सजा नहीं बची है. वहीं, सीबीआई (CBI) की लीगल विंग इसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देने की सिफारिश कर सकती है. कोर्ट का फैसला

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 8:50 PM IST

प्रयागराज : नोएडा के चर्चित निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को 12 और मनिंदर सिंह पंढेर को 2 मामलों में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी किए जाने का निर्णय आया है. मनिंदर सिंह पंढेर को अब किसी मामले में भी सजा नहीं बची है. पंढेर कल तक जेल से रिहा हो सकता है.

कोर्ट का फैसला.

पंढेर के खिलाफ निठारी कांड में कुल छह मामले थे. तीन मामलों में वह सीबीआई कोर्ट से बरी हो चुका है. एक मामले में हाईकोर्ट ने पहले ही बरी कर दिया था. बाकी बचे दो मामलों में फांसी की सजा हाईकोर्ट ने आज रद्द की है. सीबीआई के वकील संजय कुमार यादव ने कहा है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इन्हीं सबूतों के आधार पर कोली को मिली फांसी की सजा पर मुहर लगाई है. ऐसे में इस फैसले का अध्ययन करने के बाद सीबीआई की लीगल विंग इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की सिफारिश कर सकती है.

सजा के खिलाफ की थी अपील :नोएडा के निठारी गांव में मई 2006 में एक कोठी से 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे. कोठी के मालिक मनिंदर सिंह पढ़ेर और नौकर सुरेंद्र कोली पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. सीबीआई ने मामले की जांच थी. स्थानीय अदालत ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की गई.

15 सितंबर को फैसला सुरक्षित कर लिया था :खंडपीठ ने 15 सितंबर को इस मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया था. सुरेंद्र कोली ने 12 मामलों में फांसी की सजा के खिलाफ अपील दायर की थी. वहीं पंढेर ने दो मामलों में सजा के खिलाफ अपील की थी.

यह भी पढ़ें : निठारी कांड : सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की फांसी की सजा रद्द, हाईकोर्ट ने किया बरी

यह भी पढ़ें : क्या है निठारी कांड की कहानी, कैसे करोड़पति मनिंदर सिंह पंधेर और नौकर सुरेंद्र बन गए थे नरपिशाच

Last Updated : Oct 16, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details