कोलकाता :बंगाल विधानसभा की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के परिणाम को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री ममती बनर्जी की याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. जस्टिस कौशिक चंदा की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी थी. आपको बता दें कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीं. उन्हें उनके ही सिपहसालार रह चुके शुभेंदु अधिकारी ने हराया था. अधिकारी भाजपा के उम्मीदवार थे. चुनाव परिणाम के दिन इस सीट पर सबसे अधिक नजर बनी हुई थी.
मीडिया में यह भी खबरें आई थीं कि ममता यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. लेकिन शाम होते-होते परिणाम पलट गया. नंदीग्राम सीट पर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पूर्व में उनके सहयोगी रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1956 वोट से जीत दर्ज की थी.