दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नंदीग्राम चुनाव परिणाम : ममता की याचिका पर हाई कोर्ट में फैसला सुरक्षित - high court hearing

जस्टिस कौशिक चंदा की सिंगल बेंच ने नंदीग्राम के नतीजों को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. ममता ने शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी थी.

मुख्यमंत्री ममती बनर्जी
मुख्यमंत्री ममती बनर्जी

By

Published : Jun 24, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 12:42 PM IST

कोलकाता :बंगाल विधानसभा की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम के परिणाम को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री ममती बनर्जी की याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. जस्टिस कौशिक चंदा की सिंगल बेंच ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी थी. आपको बता दें कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी चुनाव हार गई थीं. उन्हें उनके ही सिपहसालार रह चुके शुभेंदु अधिकारी ने हराया था. अधिकारी भाजपा के उम्मीदवार थे. चुनाव परिणाम के दिन इस सीट पर सबसे अधिक नजर बनी हुई थी.

मीडिया में यह भी खबरें आई थीं कि ममता यहां से चुनाव जीत चुकी हैं. लेकिन शाम होते-होते परिणाम पलट गया. नंदीग्राम सीट पर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी पूर्व में उनके सहयोगी रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1956 वोट से जीत दर्ज की थी.

पढ़ें- केंद्र कोवैक्सीन की वैश्विक स्वीकार्यता सुनिश्चित करे : ममता

ममता ने ये लगाया है आरोप

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने अपनी याचिका में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी पर जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट तरीका अपनाने का आरोप लगाया है. बनर्जी ने याचिका में यह भी दावा किया है कि मतगणना प्रक्रिया में विसंगतियां थीं. निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने कांटे के मुकाबले के बाद अधिकारी को नंदीग्राम सीट पर विजयी घोषित किया था.

Last Updated : Jun 24, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details