दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीआरपी घोटाले मामले में पुलिस ने पीसी क्यों किया था : उच्च न्यायालय - press conference on TRP scam

टीआरपी घोटाले को लेकर पत्रकार अर्णब गोस्वामी की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई पुलिस द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में सवाल किए. पढ़ें पूरी खबर...

trp scam
trp scam

By

Published : Mar 16, 2021, 6:22 PM IST

मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने यह जानना चाहा कि मुंबई पुलिस को कथित टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) घोटाले को लेकर पिछले साल संवाददाता सम्मेलन करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया था.

न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति मनीष पिटाले की पीठ ने सवाल किया, क्या प्रेस से संवाद करना पुलिस का दायित्व है? (पुलिस) आयुक्त को प्रेस से बातचीत क्यों करनी पड़ी थी.

पीठ ने एआरजी आउटलायर मीडिया के वकील अशोक मुंदारगी की दलीलों पर जवाब देते हुए यह टिप्पणी की.

अदालत रिपब्लिक टीवी चैनल का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एआरजी ऑउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और पत्रकार अर्णब गोस्वामी की याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है. उन्होंने टीआरपी घोटाले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी को सौंपे जाने सहित अन्य राहत प्रदान करने का अदालत से अनुरोध किया है.

मुंदारगी ने उच्च न्यायालय से कहा कि पिछले साल अक्टूबर में संवाददाता सम्मेलन करने के पीछे पुलिस के दुर्भावनापूर्ण इरादे थे.

उन्होंने दलील दी कि रिपब्लिक टीवी और इसके प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं, लेकिन पुलिस उन्हें किसी ना किसी तरह से आरोपी के तौर पर नामजद करने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें :-टीआरपी रेटिंग्स से जुड़ी समिति ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट, जांच के बाद कार्रवाई : जावड़ेकर

मुंदारगी ने कहा, पुलिस प्रेस को इस बारे में सहमत कर रही थी कि एक घोटाला हुआ है.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने एआरजी आउटलायर मीडिया के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था और उन्हें अपनी रिमांड अर्जी में आरोपी के तौर पर नामजद किया था.

उच्च न्यायालय बुधवार को भी मामले में सुनवाई करेगा.

हालांकि, आरोपपत्र में पुलिस ने टीवी चैनल और एआरजी आउटलायर मीडिया के कर्मचारियों को महज संदिग्ध आरोपी बताया था.

मुंदारगी ने यह भी दलील दी कि कथित घोटाले की जांच कर रहे सचिन वाजे एक विवादित पुलिस अधिकारी हैं.

वाजे को एक अन्य मामले में कथित संलिप्ता को लेकर निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details