दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में पशु कल्याण बोर्ड के गठन पर हाई काेर्ट ने मांगा सुझाव

केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार से राज्य के लिए एक पशु कल्याण बोर्ड की संरचना के संबंध में अपने सुझाव देने के लिए कहा.

केरल
केरल

By

Published : Aug 2, 2021, 8:06 PM IST

कोच्चि : न्यायमूर्ति ए के जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति पी गोपीनाथ की पीठ ने राज्य सरकार से कहा कि वह भारतीय पशु कल्याण बोर्ड से प्राप्त सुझावों और अदालत द्वारा एकत्र किए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए न्याय मित्र नियुक्त करे और उसके बाद अपनी सिफारिशें दें.

न्यायालय हाल में ब्रूनो नाम के एक कुत्ते को मार दिये जाने के मद्देनजर स्वत: एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था. कुछ लोगों ने तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके में आदिमलाथुरा समुद्र तट पर एक कुत्ते को बांधकर पीट-पीटकर मार डाला था.

पीठ ने इससे पहले उसके द्वारा नियुक्त न्याय मित्र को राज्य पशु कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन के संबंध में सभी हितधारकों से सुझाव लेने और इसे अदालत के समक्ष रखने को कहा था.

इसे भी पढ़ें :आईयूएमएल का केरल सरकार पर आरोप, अल्पसंख्यक मामले पर उच्च न्यायालय को गुमराह किया

अदालत ने इससे पूर्व मामले में राज्य पशु कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन, स्थानीय निकायों में पालतू जानवरों का पंजीकरण जैसे कई निर्देश जारी किए थे.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details