खटीमा: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके चार साथियों की तलाश में पंजाब पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. बावजूद इसके उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है. वहीं पंजाब पुलिस को इस तरह की सूचना भी मिली है कि अमृतपाल और उसके चार साथी नेपाल भाग सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड में नेपाल से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है. उधमसिंह नगर जिले के बॉर्डर एरिया में अमृतपाल और उसके चार साथियों के जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.
पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित अमृतपाल और उसके चार साथियों को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है. जैसे ही उत्तराखंड पुलिस को ये सूचना मिली कि अमृतपाल अपने साथियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में है, तो नेपाल बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और चंपावत जिले से नेपाल बॉर्डर लगा हुआ है. ऐसे में नेपाल बॉर्डर इलाके में उत्तराखंड पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है. होटल और गेस्ट हाउस के अलावा सभी सार्वजनिक स्थनों पर अमृतपाल की तलाश में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें-Punjab Amritpal Singh Case : भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, गैर जमानती वारंट जारी