दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निपाह को लेकर केरल की सीमा से लगे कर्नाटक के जिलों में हाई अलर्ट - Kerala over Nipah scare

कर्नाटक के सीमावर्ती दक्षिण कन्नड़, उडुपी और कारवार जिलों में निपाह वायरस के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.

निपाह
निपाह

By

Published : Sep 14, 2021, 6:49 PM IST

बेंग्लुरु : कर्नाटक के सीमावर्ती दक्षिण कन्नड़, उडुपी और कारवार जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही निपाह वायरस के परीक्षण के लिए कारवार से एक व्यक्ति का नमूना पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology) प्रयोगशाला भेजा गया है.

दक्षिण कन्नड़ के जिला आयुक्त (District Commissioner of Dakshina Kannada ) डॉ के वी राजेंद्र (Dr K.V. Rajendra) ने मंगलवार को बताया कि केरल के सभी यात्रियों के लिए थर्मल स्कैनिंग (thermal scanning) अनिवार्य की जा रही है.

इसके अलावा राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. अस्पतालों और सभी डॉक्टरों को सूचित किया गया है कि वे निपाह के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति के सामने आने पर रिपोर्ट करें. फिलहाल उडुपी और कारवार (Udupi and Karwar ) जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति आरटी-पीसीआर निपाह किट (RT-PCR Nipah kits) बनाने वाली कंपनी में काम करता था.

निपाह वायरस (Nipah virus ) से संक्रमित होने का संदेह करने वाले व्यक्ति ने शनिवार को मणिपाल के अस्पताल में संपर्क किया. फिलहाल उसे मेंगलुरु के सरकारी जिला अस्पताल वेनलॉक में आइसोलेट किया जा रहा है.

पढ़ें - बधाई हो ! भारत ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को किया पार

उनके पिता जो उनके साथ थे और कारवार में परिवार के सदस्य भी अलग-थलग हैं. डॉ के.वी. राजेंद्र ने बताया कि, हालांकि निपाह के कोई लक्षण (symptoms of Nipah) नहीं थे, व्यक्ति का स्वाब नमूना एनआईवी पुणे भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि हालांकि डॉक्टरों को निपाह के कोई लक्षण नहीं मिले, लेकिन मरीज ने जोर देकर कहा कि वह निपाह वायरस से प्रभावित हो रहा है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और परीक्षण के लिए नमूना भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details