दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक फरार हुए आतंकवादी - जम्मू कश्मीर आतंकी हमला

शोपियां में रात अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादी सुरक्षाबलों की घेराबंदी से बच निकलने में सफल रहे. सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ने के लिए आतंकवादियों ने ग्रेनेड का इस्तेमाल किया परंतु गनिमत यह रही कि इस हमले में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.

हथियार-गोलाबारूद बरामद
हथियार-गोलाबारूद बरामद

By

Published : Aug 17, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 10:07 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया और बलों की घेराबंदी से बचकर भाग गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार देर रात उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंके और गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.

उन्होंने बताया कि इसके बाद एक मकान में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और वहां से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया. आतंकवादियों ने शोपियां में हमले तेज कर दिए हैं. उन्होंने मंगलवार को एक कश्मीरी पंडित की हत्या की थी. इससे पहले, उन्होंने जिले में सोमवार शाम को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक बंकर पर भी हमला किया था.

पढ़ें: शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी पंडित की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कुटपोरा शोपियां में तलाशी अभियान चलाया. अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की तलाश में काफी परेशानी आ रही थी. इसी बीच एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख लिया. इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरते सुरक्षाबलों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी. इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी संभलते और अपनी पोजीशन लेते, आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से फरार होने में सफल रहे.

पढ़ें: शोपियां मुठभेड़: आतंकी फरार, सुरक्षा बलों ने रोका सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की गोलीबारी व ग्रेनेड हमले का जवाब दिया परंतु आतंकी वहां से निकल गए थे. सुरक्षाबलों का एक दल आतंकियों का पीछा करने लगा जबकि दूसरे दल ने उस मकान की तलाशी लेना शुरू कर दिया, जहां आतंकी छिपे हुए थे. मकान के तहखाने में तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों का हथियारों का बड़ा जखिरा मिला. पुलिस का कहना है कि हथियारों की संख्या को देख यह लगता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. आज सुबह भी शोपियां के आसपास के इलाकों में आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया हुआ है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details