दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़की ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, सहेलियों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, 'द केरल स्टोरी' से आया था आइडिया - चंडीगढ़ के पीजी में हिडन कैमरा

Hidden Camera in Girls Bathroom : चंडीगढ़ में अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर एक लड़की ने ऐसा कारनामा किया है जिससे हर कोई शर्मसार है. बताया जा रहा है कि लड़की ने पीजी के बाथरूम में वेब कैमरा लगाया और बाकी लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया. पीजी के मालिक के मुताबिक इसका आइडिया उसे फिल्म 'द केरल स्टोरी' से मिला था.

Hidden Camera in Girls Bathroom Chandigarh PG obscene Video Girls Boyfriend Police Complaint Haryana News
बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़की ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, 'द केरल स्टोरी' से आया था आइडिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 6:34 PM IST

चंडीगढ़ :शहर के सेक्टर 22 में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सोचिए ज़रा कि क्या एक लड़की हिडन कैमरा लगाकर अपने साथ रह रही लड़कियों का अश्लील वीडियो बना सकती है. शायद नहीं. लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है और ये मामला सामने आया है चंडीगढ़ के एक पीजी से.

क्या है पूरा मामला :जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में पीजी में कुछ लड़कियां रहती हैं. आरोप है कि पीजी में रहने वाली एक लड़की ने पीजी के बाथरूम में हिडन कैमरा फिट किया हुआ था और वो बाकी लड़कियों के अश्लील वीडियो बना रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की बाकी 4 लड़कियों के साथ एक पीजी में रहती थी. उस पर आरोप है कि अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर उसने छोटा वेब कैमरा पीजी के बाथरूम में ले जाकर फिट किया और लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ जब पीजी में रहने वाली एक लड़की ने बाथरूम में हिडन कैमरे को नोटिस किया और इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पीजी के मालिक से की. इसके बाद पीजी मालिक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी. चंडीगढ़ पुलिस शिकायत मिलते ही फौरन एक्शन में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और उसे जांच के लिए सीएफएसएल लैब में भेज दिया है. सेक्टर 17 थाने में चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

अरेस्ट करने के बाद मिली ज़मानत : चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी रामगोपाल ने कहा कि "बाथरूम में वेब कैमरा लगाने की शिकायत मिली थी, इसके बाद हमने वेब कैमरा बरामद किया था. कैमरे को कहां से खरीदा गया था, हमने पता लगाया है. पूरे मामले में पीजी में रहने वाली एक लड़की और एक दूसरे लड़के को गिरफ्तार किया गया है. अरेस्ट करने के बाद दोनों को फिलहाल जमानत मिल गई है. कैमरा और मोबाइल फोन को जब्त करके जांच के लिए एफएसएल लैब में भेजा गया है. पूरी जांच हो जाने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी."

बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़की ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा

'द केरल स्टोरी से आया आइडिया' :पीजी के मालिक यशपाल बजाज के मुताबिक एक लड़की ने सबसे पहले बाथरूम में ब्लैक कलर की डिवाइस देखी. उसकी शिकायत मिलते ही उन्होंने फौरन चंडीगढ़ पुलिस को इसकी शिकायत दी. शिकायत के बाद पुलिस आई और आरोपी लड़की ने कबूला कि कैमरा उसने ही लगाया है. आरोपी लड़की के साथ उसके एक दोस्त को भी अरेस्ट किया गया है. अभी तक कैमरे में और उनके मोबाइल में कोई वीडियो नहीं मिला है. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखी थी फिल्म से ही उसको ऐसा आइडिया आया था. लड़की ने साथ ही बताया कि वो पैसों के लिए ऐसा कर रही थी. आरोपी लड़की यूपी के सहारनपुर की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें :युवती से गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, चार गिरफ्तार

Last Updated : Nov 29, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details