दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद एयरपोर्ट पर 54 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार - हैदराबाद एयरपोर्ट पर 54 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

हैदराबाद स्थित शमशाबाद हवाई अड्डे (Shamshabad airport in Hyderabad) पर एक दक्षिण अफ्रीकी महिला के पास से 54 करोड़ की हेरोइन पकड़ी गई है.

Shamshabad airport in Hyderabad
हैदराबाद एयरपोर्ट पर 54 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

By

Published : May 7, 2022, 10:55 AM IST

हैदराबाद : कस्टम अधिकारियों ने शुक्रवार को हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक दक्षिण अफ्रीकी महिला के पास से 6.75 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपये है. यात्री जोहान्सबर्ग से दोहा होते हुए कतर एयरवेज की फ्लाइट नंबर क्यूआर-500 से पहुंची थी. एक अधिकारी ने कहा, 'बैग में छुपाए गए एक पैकेट से मादक पदार्थ जब्त किया गया है. यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.'

दो सप्ताह से भी कम समय में हैदराबाद हवाई अड्डे पर हेरोइन की यह पांचवीं जब्ती है. अधिकारियों ने पांच मामलों में 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की है. 4 मई को सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया था कि उन्होंने तंजानिया के एक नागरिक से 11.53 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है. सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने कहा कि 26 अप्रैल को अबू धाबी के रास्ते जोहान्सबर्ग से आए पुरुष यात्री के पास से 1,389 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक मई को दो यात्रियों के पास से 80 करोड़ रुपये मूल्य की आठ किलो कोकीन जब्त की थी. तब दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थ जब्त किया गया था. उस दौरान तंजानियाई नागरिक जो बिजनेस वीजा पर केप टाउन से हैदराबाद की यात्रा कर रहा था और अंगोला की महिला यात्री जो टूरिस्ट वीजा पर आई थी उसे गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले हैदराबाद कस्टम ने डीआरआई के साथ मिलकर तंजानिया के एक नागरिक से 11.57 करोड़ रुपये मूल्य की 1,157 ग्राम कोकीन जब्त की थी. यात्री 21 अप्रैल को दुबई होते हुए जोहान्सबर्ग से हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा था. उससे 5 दिनों में कुल 79 कैप्सूल बरामद किए गए थे, जो उसने निगले रखे थे.

पढ़ें- हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 80 करोड़ रुपये की कोकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details