दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई के पास लावारिस कंटेनर से 362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

नवी मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लावारिस कंटेनर से 362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार ने बताया कि इसे 168 पैकेट में रखा गया था.

heroin worth 363 crores
362.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

By

Published : Jul 15, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:54 PM IST

मुंबई : नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक लावारिस नौवहन कंटेनर से बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 362.5 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह कंटेनर पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग से सटे रायगड जिले के पनवेल कस्बे में एक यार्ड में पड़ा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि शुरुआत में ऐसा संदेह था कि जब्त किया गया मादक द्रव्य मॉर्फीन था लेकिन बाद में पाया गया कि यह हेरोइन है.

देखें वीडियो

अधिकारी ने कहा कि कंटेनर के दरवाजे में छिपाकर मादक द्रव्य के 168 पैकट रखे गए थे. उन्होंने बताया कि एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को पनवेल के अजवाली गांव में एक निजी कंपनी के परिसर पर छापा मार तलाशी ली. वहां कंटेनर लावारिस पड़ा था.

इस बारे में अधिक जानकारी पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि टाइल्स, मार्बल मटीरियल बताकर भेजा गया ये कन्टेनर 27 दिसम्बर 2021 को दुबई से जेएनपीटी पोर्ट पर पहुंचा था. बाद में इसे CFS में शिफ्ट किया गया, लेकिन सात महीनों में इस कन्साइनमेंट को क्लेम करने के लिए कोई नहीं आया. इस बीच पंजाब पुलिस ने दुबई से जेएनपीटी पोर्ट पर हेरोइन ड्रग्स की डिलीवरी की इनपुट साझा की. नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर ने पंजाब पुलिस के इनपुट पर मामले की जांच के लिए नवी मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी की एक इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया, जिसने अजीवली के CFS कंटेनर यार्ड की तलाशी में इस कंटेनर को आइडेंटिफाई किया.

कंटेनर को खोला गया तो उसमें कई मार्बल और टाइल्स मौजूद थे, लेकिन कंटेनर में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. कंटेनर को खोलते और बंद करने के दौरान कन्टेनर के डोर पैनल औसत से ज्यादा भारी थे और आसानी से बंद न ही हो रहे थे. इसके बाद नवी मुंबई पुलिस ने कन्टेनर के दरवाजों की जांच की, जिसमें कैविटी बनाकर 73 किलो हेरोइन कई छोटे-छोटे हिस्सों में पैकेट बनाकर छिपाए गए थे.

ये भी पढ़ें - गुजरात एटीएस ने मुंद्रा बंदरगाह के पास 376.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details