अहमदाबाद : गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह के पास जब्त की गई 21,000 करोड़ रुपये के हेरोइन मामले की जांच के बीच चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. एक तरफ ऐसी चर्चा है कि हेरोइन की तस्करी नहीं हुई है, बल्कि यह एक सुनियोजित रैकेट का हिस्सा प्रतीत होता है. सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रही डीआरआई टीम आगे की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कार्रवाई करेगी.
अफगानिस्तान से लगभग 21 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के रैकेट के पर्दाफाश के बाद देश की तमाम एजेंसियां इसके तह तक पहुंचने में जुट गई हैं. डीआरआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ड्रग तस्करों पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है.
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी हेरोइन मामले की जांच में शामिल हो गया है और एजेंसियों के सहयोग से मामले में शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है.
इसके अलावा, प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि हसन हुसैन कंपनी ने इन दो कंटेनरों से पहले भी भारत में दो कंटेनरों की तस्करी की थी. पता चला है कि एक कंटेनर दिल्ली पहुंच गया है. तो दूसरे कंटेनर को कहां पहुंचाया गया है, इसकी भी जांच की जा रही है.