दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Heroin Worth Around Rs 6 Crore Seized : असम-नागालैंड सीमा पर दो दिनों में करीब 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त - Assam Police latest news

असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग में असम नागालैंड सीमा पर दो दिनों में लगभग 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की. वहीं मामलों में तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

Heroin Worth Around Rs 6 Crore Seized
असम-नागालैंड सीमा पर दो दिनों में करीब 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 4:55 PM IST

दीफू/असम: असम पुलिस का राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान को जारी है. इसी सिलसिले में पुलिस ने कार्बी आंगलोंग में असम-नागालैंड सीमा पर दो दिनों में करीब 6 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. कई बार पुलिस टीमों को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है. बताया जाता है कि असम का कार्बी आंगलोंग जिला धीरे-धीरे नशीले पदार्थों की तस्करी का गलियारा बन गया है.

यही वजह है कि यहां से जिला पुलिस और सशस्त्र बलों ने नशीले पदार्थ जब्त करने के साथ ही वहां से कई पैडलर्स को हिरासत में लिया है. इसी के चलते असम नागालैंड सीमा अपेक्षाकृत अधिक संवेदनशील हो गई है. इसी क्रम में जिले के असम-नागालैंड सीमा पर खटखटी में गुरुवार की सुबह तीन करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गयी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर तड़के कार्बी आंगलोंग जिले के एएसपी (सुरक्षा) जॉन दास के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

इस दौरान कार्बी आंगलोंग जिला एएसपी (सुरक्षा) के नेतृत्व में खटखटी पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एक विशेष नाका बिंदु स्थापित किया गया था. इसी नाके पर पुलिस टीम ने 45 साबुन के डिब्बों में 575 ग्राम हेरोइन जब्त करने में कामयाब हासिल की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हेरोइन की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये होगी. छापेमारी टीम ने हेरोइन सप्लाई में शामिल दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए दोनों तस्कर क्रमश: नगांव जिले के भक्तगांव के नूरुद्दीन अली और अजहरउद्दीन हैं. हालांकि पुलिस अधिक जानकारी के लिए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. 25 सितंबर को इसी टीम ने उसी स्थान पर 45 साबुन के डिब्बों में करीब 583.8 ग्राम हेरोइन जब्त की थी. पुलिस के अनुसार जब्त किए गए नशीले पदार्थों की बाजार कीमत तीन करोड़ से अधिक है. इस मामले में भी करीमगंज के समसुल हक नाम के एक फेरीवाले को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें - Gujarat Heroin Seized : गुजरात में कच्छ के कांडला टूना चौकी के तटीय इलाके से हेरोइन जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details