दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : पाकिस्तानी तस्करों की साजिश नाकाम, खेत से 7 करोड़ की हेरोइन बरामद - ड्रोन से गिराई गई हेरोइन

पाकिस्तान की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश फिर सामने आई है. बीएसएफ जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अमृतसर के एक गांव से करीब एक किलो हेरोइन बरामद की है. बरामद हेरोइन की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है (seven crore worth heroin found).

seven crore heroin found
7 करोड़ की हेरोइन बरामद

By

Published : Oct 29, 2022, 8:46 PM IST

अमृतसर :अटारी के पास कक्कड़ गांव में मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद होने का मामला सामने आया है. बीती रात एक किसान गांव में अपने खेतों की तरफ गया था. इसी दौरान उसे खेत में पीले और नीले रंग का टेप लगा एक पैकेट मिला. जिसके बाद बीएसएफ (BSF) की टीम मौके पर पहुंची और उसे अपने कब्जे में ले लिया.

ड्रोन से गिराई गई हेरोइन:जानकारी के अनुसार बीएसएफ ने जब इस खेप का वजन किया तो ये करीब 1 किलो है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है (seven crore worth heroin found). शुरुआती जांच में पता चला है कि खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए गिराया था. फिलहाल खेप को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार रात लगभग 8.27 बजे बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के छना गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए आवाज सुनी थी. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा. ड्रोन की तलाशी लेने पर उसमें बंधे 2 पैकेट में 2.5 किलो संदिग्ध हेरोइन भी बरामद की गई थी. इस पूरी कार्यवाही को बीएसएफ की 183वीं बटालियन ने अंजाम दिया था. इसके पहले 14 अक्टूबर को गुरदासपुर सेक्टर और 16 अक्टूबर को अमृतसर सेक्टर में इसी तरह बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट कई जगहों पर इस साल ड्रोन के जरिए 150 से अधिक बार मादक पदार्थ, हथियार और गोला-बारूद भेजे जाने के मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान से लगी सीमा के 553 किलोमीटर हिस्से की रक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल 10 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए.

पढ़ें- सरहद पर पाक के नापाक मंसूबे, दीपावली की रात तीन बार दिखा ड्रोन

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ABOUT THE AUTHOR

...view details