दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : भारत-पाक बॉर्डर पर 5 करोड़ की हेरोइन जब्त, ड्रोन से की जा रही थी तस्करी - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ ने 5 करोड़ की हेरोइन (BSF Seized heroin) पकड़ी है. बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Heroin seized from Indo pak Border
Heroin seized from Indo pak Border

By

Published : May 17, 2023, 4:12 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भेजे जाने की नापाक हरकत की जा रही है. मंगलवार देर रात भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रावला मंडी इलाके में हेरोइन गिराई गई. बीएसएफ की सतर्कता के कारण यह हेरोइन जब्त कर ली गई है, जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान भारत में हेरोइन तस्करी करने वाला है. ऐसे में रावला के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड पर थे. मंगलवार रात्रि लगभग 2 बजे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी. डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनते ही उसपर फायरिंग कर नीचे गिरा दिया. उन्होंने बताया कि ड्रोन पर 42 राउंड फायरिंग की गई. ड्रोन में लगभग 5 किलो हेरोइन थी. बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन को कब्जे में लेकर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी.

पढ़ें. अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान से आई करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

5 करोड़ की हेरोइन पकड़ी : पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से गिराई गई 5 किलो हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपए से अधिक है. बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि पाकिस्तान लगातार क्षेत्र में ड्रोन से हेरोइन सप्लाई करने का प्रयास कर चुका है, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है. इससे पहले भी ड्रोन से हेरोइन तस्करी के मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details