श्रीगंगानगर. पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भेजे जाने की नापाक हरकत की जा रही है. मंगलवार देर रात भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रावला मंडी इलाके में हेरोइन गिराई गई. बीएसएफ की सतर्कता के कारण यह हेरोइन जब्त कर ली गई है, जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान भारत में हेरोइन तस्करी करने वाला है. ऐसे में रावला के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड पर थे. मंगलवार रात्रि लगभग 2 बजे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी. डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनते ही उसपर फायरिंग कर नीचे गिरा दिया. उन्होंने बताया कि ड्रोन पर 42 राउंड फायरिंग की गई. ड्रोन में लगभग 5 किलो हेरोइन थी. बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन को कब्जे में लेकर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी.