दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवी मुंबई में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, JNPT बंदरगाह पर 300 करोड़ ड्रग्स जब्त

नवी मुंबई में एक कंटेनर से कस्टम विभाग ने 290 किलो हेरोइन जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक, यह हेरोइन दिल्ली और मुंबई में बांटी जानी थी.

Heroin worth Rs 300 crore seized
300 करोड़ ड्रग्स जब्त

By

Published : Jul 3, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 6:59 PM IST

मुंबई: नवी मुंबई (महाराष्ट्र) के जवाहर लाल नेहरु पोर्ट ट्रस्ट (JNPT) से कस्टम विभाग ने 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. कस्टम विभाग ने मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एक अभियान चलाया था, इस दौरान उन्होंने एक कंटेनर से 290 किलो हेरोइन जब्त की. इस मामले की जांच अब राजस्व गुप्तचर निदेशालय (Revenue Intelligence Directorate) कर रही हैं.

दिल्ली हवाई अड्डे से हेराेइन के साथ विदेशी तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

  • हेरोइन को मुंबई और दिल्ली में बेचने की थी योजना

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, विभाग को पहले पता लगा था कि बड़ी मात्रा में समुद्री रास्ते से हेरोइन भारत लाई जा रही है. इसके बाद जानकारी मिली कि यह हेरोइन दिल्ली और मुंबई में बांटी जानी है और सूचना के आधार पर ही कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए जेएनपीटी बंदरगाह से 300 करोड़ कीमत की 290 किलो हेरोइन बरामद की. मुंबई में कस्टम विभाग ने इससे पहले भी कई बार बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं. डीआरआई (DRI) ने पिछले साल इसी तरह 191 किलो हेरोइन जब्त की थी. इस मामले में विभाग ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Jul 3, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details