दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Heroin Seized Near LoC: अमृतसर में पाक सरहद के पास ₹ 35 करोड़ के किलोग्राम हेरोइन, चार कारतूस बरामद - बीएसएफ पंजाब पुलिस सर्च ऑपरेशन

बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की हेरोइन तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया और उसमें से 35 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. Heroin Seized Near LoC, BSF and punjab Police, Pakistani drone heroin, punjab police search operation

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 8:36 PM IST

अमतृसर : पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने लगातार पांचवें दिन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. रविवार देर रात को एक ड्रोन को अमृतसर के पास बीएसएफ जवानों ने मार गिराया. इस ड्रोन में से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित सामग्रियां जब्त की हैं. जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने ड्रोन में से हेरोइन बरामद किया गया, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये बतायी गई है.

सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. तभी सरहद से लगे गांव भैणी में एक ड्रोन को मार गिराया गया, जिसमें से दो किलो 146 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. वहीं, बीएसएफ ने तरनतारन जिले में एक खेत से करीब तीन किलो के हेरोइन का एक पैकेट और चार जिंदा कारतूस बरामद किये. पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बीएसएफ के जवानों ने कलश हवेलियां हांव के बाहरी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया.

सरहद के पास बरामद क्षतिग्रस्त ड्रोन और हेरोइन पैकेट

इस दौरान उन्हें आधा जला एक पैकेट मिला, जिसमें 2.992 किलो वजन के प्रतिबंधित वस्तुओं के तीन छोटे पुड़िया थे. उन्होंने बताया कि पैकेट से .30 मिमी हथियार के चार कारतूस भी बरामद किए गए. संदेह किया जा रहा है कि इस पैकेट को ड्रोन से गिराया गया, क्योंकि इसमें एक लोहे का छल्ला जुड़ा मिला है.

पढ़ें :Infiltration Attempt foiled In Kupwara: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details