दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BSF foils Pak Attempt: पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए भेज रहा 'जहर', BSF ने रोका तो चली गोलियां

श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा पार से नापाक हरकत की गई. समय रहते साजिश को अंजाम तक पहुंचने से रोक दिया गया. हालांकि रविवार को सीमा सुरक्षा बल की चौकस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो फायरिंग भी की गई.

indo pak border in sri ganganagar, Heroin smuggling through drone from Pakistan
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में फेंकी हेरोइन.

By

Published : Jan 15, 2023, 3:12 PM IST

श्रीगंगानगर. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में एक बार फिर से हेरोइन फेंकी (Heroin through near India Pakistan border) गई. रविवार को हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ (BSF) पर फायरिंग की. वहीं, बीएसएफ ने भी तस्करों को मुंहतोड़ जवाब दिया और दो तस्करों को हिरासत में ले लिया. जबकि बाकी तस्कर मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए. ये घटना श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर क्षेत्र में हुई.

बीएसएफ अलर्ट: घटना के मद्देनजर पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रुप से नाकाबंदी की है. तस्करों की गाड़ी पदमपुर मार्ग पर गांव 62 आरबी के पास नहर किनारे लावारिस हालत में मिली. ग्रामीणों की सूचना मिलने पर सीमा सुरक्षा बल और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि तस्करों की गाड़ी में एक मोबाइल डोंगल, तस्करों के कपड़े और अन्य सामान मिला है. घटना के बाद से बीएसएफ अलर्ट हो गई है.

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की डिलीवरी: पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 करोड़ से बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की डिलीवरी (Heroin through near India Pakistan border) हुई. सीमावर्ती गांव 5 FD के गांव में यह डिलीवरी हुई. हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है.

पढ़ें:भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक मिले हेरोइन के 5 पैकेट, जांच में जुटी NCB

5 और 10 जनवरी को भी फेंकी गई हेरोइन: इससे पहले 10 जनवरी को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India Pakistan border) पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को सीमावर्ती क्षेत्र 5 पैकेट हेरोइन (Heroin through near India Pakistan border) मिली थी. ये श्रीकरणपुर विधानसभा के केसरीसिंहपुर इलाके के सुंदरपुरा गांव के एक खेत में यह हेरोइन मिला था. 5 जनवरी को भी हेरोइन के 3 पैकेट मिले थे. ये रायसिंहनगर इलाके के लखाहाकम पोस्ट के पास एक खेत में बीएसएफ को बरामद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details